Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDhanashree Verma Talked About Alimony from Cricketer Yuzvendra Chahal Rise and Fall
धनश्री वर्मा ने एलिमनी पर खुलकर बात की, युजवेंद्र चहल का नाम लिए बिना बोलीं- हम दोनों…

धनश्री वर्मा ने एलिमनी पर खुलकर बात की, युजवेंद्र चहल का नाम लिए बिना बोलीं- हम दोनों…

संक्षेप: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक के बाद रिपोर्ट्स में यह दावा किया जाने लगा था कि धनश्री ने 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी ली है। रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में धनश्री ने इस बात की।

Thu, 25 Sep 2025 09:01 AMVartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के लेटेस्ट एपिसोड में आदित्य नारायण ने सबके सामने धनश्री वर्मा से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल पूछे। आदित्य ने कहा, ‘तलाक हुए कितना टाइम हो गया?’ इस पर धनश्री बोलीं, ‘लगभग एक साल।’ कुब्रा सेत ने कहा, ‘बहुत जल्दी मिल गया तुम लोगों को तलाक।’ जिस पर धनश्री ने जवाब दिया, ‘क्योंकि हम दोनों तलाक चाहते थे… इसलिए जब लोग एलिमनी कहते हैं तो वो गलत है।’

‘मेरे मां-बाप ने मुझे…’

धनश्री ने अपनी बात समझाते हुए कहा, ‘मैं कुछ बोल नहीं रही हूं, इसका ये मतलब नहीं है कि आप कुछ भी बोलते रहो। पर ठीक है! मेरे मां-बाप ने मुझे यही समझाया है कि उन्हें ही एक्सप्लेनेशन दो जो तुम्हारे अपने हैं। ऐसे लोग जिन्हें आपसे कोई लेना-देना नहीं है और आपको उनसे कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें जाकर चीजें समझाने की जरूरत नहीं है।’

शादी पर की बात

इसके बाद आदित्य ने पूछा, ‘शादी कितने साल चली थी?’ धनश्री ने जवाब दिया, ‘4 साल।’ फिर कुब्रा ने पूछा, ‘और शादी से पहले कितने साल डेट किया था?’ धनश्री बोलीं, ‘लगभग 6-7 महीने।’

एलिमनी ली या नहीं?

नयनदीप रक्षित ने सवाल किया, ‘अभी आप जिस बारे में बात कर रही थीं, जब उस बारे में चीजें बोली जा रही थीं, तब आपको नहीं लगा कि मैं अपनी बात रखूं?’ इस पर धनश्री ने कहा, ‘जब ये सब होते हुए देखते हो न, तब आपको तकलीफ होती है क्योंकि इसकी जरूरत नहीं थी। मैं बस इतना कह सकती हूं कि कुछ भी सच नहीं है। मुझे बुरा इस बात का लगा कि ये सब फैलाया क्यों? ठीक है। मैं हमेशा रिस्पेक्ट रखूंगी क्योंकि वो मेरे संस्कार हैं।’

Vartika Tolani

लेखक के बारे में

Vartika Tolani
वर्तिका तोलानी को फिल्मी दुनिया और फिल्मों की बातें करते-करते पांच साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने साल 2019 में ईएमआरसी, डीएवीवी (इंदौर) से पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बीएससी किया और फिर दैनिक भास्कर से अपने करियर की शुरुआत की। दैनिक भास्कर के बाद अमर उजाला और अब लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। लाइव हिन्दुस्तान में वर्तिका सेलेब्स के इंटरव्यू लेती हैं, खबरें लिखती हैं और फिल्म/वेब सीरीज की समीक्षा करती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।