Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDhadak 2 Crew Behaviour Toward Triptii Dimri Changed After Animal Says Siddhant Chaturvedi

एनिमल की रिलीज से पहले तृप्ति डिमरी के साथ अलग बिहेव करती थी धड़क 2 की क्रू, कहा- कोई नहीं सुनता था बात और...

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी साथ में फिल्म धड़क 2 में काम कर रहे हैं। सिद्धांत ने बताया कि जब दोनों धड़क 2 में काम कर रहे थे तभी तृप्ति की फिल्म एनिमल 2 रिलीज हुई थी और उस वक्त उनको लेकर टीम अलग बिहेव करती थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 09:39 AM
share Share

गली बॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने एनिमल मूवी के रिलीज के बाद एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के प्रति अप्रोच में बदलाव महसूस किया है। सिद्धांत तृप्ति के साथ धड़क-2 फिल्म में काम कर रहे हैं और जब एनिमल रिलीज हुई थी, तब दोनों ने भोपाल में साथ में मूवी देखी थी। सिद्धांत ने बताया कि एनिमल की रिलीज से पहले एक्ट्रेस को ज्यादा अटेंशन नहीं मिलती थी, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तब क्रू एक्ट्रेस के प्रति ज्यादा अटेंशन देने लगे।

उनको लेकर रिस्पॉन्स बदल गया

सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर सिद्धांत ने कहा, 'हम लोग दिसंबर महीने में शूटिंग कर रहे थे और उसी दौरान एनिमल मूवी रिलीज हुई। हम दोनों ने पहले ही दिन आखिरी शो देखा। मैंने फिल्म का गाना और सबकुछ अच्छे से देखा। उन्होंने (तृप्ति) ने भी अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया। जब फिल्म रिलीज हुई, तब हम लोग भोपाल में शूटिंग कर रहे थे और मूवी साथ में देखी। इसके बाद उनके प्रति जो रिस्पॉन्स था, वह फिल्म के बाद पूरी तरह बदल गया।'

बात नहीं सुनता था कोई

इंटरव्यू में एक्टर ने आगे कहा कि पहले वह रोजाना चाय मांगती थी, लेकिन तब कोई भी उनकी बात नहीं सुनता था। इसके बाद जब फिल्म रिलीज हुई, उनसे पूछा जाता था कि वह कौन सी चाय पीना चाहती हैं- मसाला चाय, ग्रीन टी या कोई और। मैं इसको लेकर उसे काफी चिढ़ाता भी था, लेकिन मुझे खुशी है कि ऐसा हुआ।

धड़क 2

बता दें कि रणबीर कपूर स्टारर एनिमल बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही थी। इस फिल्म में तृप्ति के रोल की भी तारीफ हुई थी। एनिमल के बाद तृप्ति को नेशनल क्रश तक कहा जाने लगा था। इस बारे में जब सिद्धांत से सवाल किया गया कि क्या वे जब धड़क-2 की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्हें भी क्रश था? इस पर सिद्धांत ने नहीं में जवाब दिया। एक्टर ने कहा कि वह प्यारी और अद्भुत है, लेकिन मैं जहां काम करता हूं, वहां दिल नहीं लगाता हूं। मैं काम में दिल लगाता हूं।

बताते चलें कि सिद्धांत और तृप्ति की धड़क-2 इस साल मई में कन्फर्म हुई थी। यह फिल्म जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर की धड़क का सिक्वल है, जबकि धड़क भी मराठी फिल्म सैराट का रिमेक थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें