Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDesigners Abu Jani and Sandeep Khosla described Jaya Bachchan as a misunderstood person
जया बच्चन का बर्ताव बदल जाता है जब आप उन्हें किसी की पत्नी या सास कहते हैं- संदीप खोसला

जया बच्चन का बर्ताव बदल जाता है जब आप उन्हें किसी की पत्नी या सास कहते हैं- संदीप खोसला

संक्षेप: Jaya Bachchan: अबू जानी और संदीप खोसला ने बताया कि जया बच्चन उनकी मेंटर हैं और बहुत अच्छी दोस्त भी हैं। वह उन्हें रिएलिटी चेक देती हैं और समझाती भी हैं।

Wed, 1 Oct 2025 03:22 PMVartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

फैशन डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर की हैं। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि जया बच्चन को मिसअंडरस्टुड किया जाता है। वह रियल में बहुत साफ और स्ट्रेटफॉरवर्ड हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि जया बच्चन को सिर्फ जया बच्चन कहलाना पसंद है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अपनी पहचान पर गर्व

नम्रता जकारिया को दिए इंटरव्यू में अबू जानी और संदीप खोसला ने कहा, “जया बच्चन मीडिया फ्रेंडली नहीं हैं। उन्हें नहीं पसंद कोई उनकी फोटोज ले। हमारे लिए, वह हमारी मेंटर हैं…लोग उन्हें उनके बिहेवियर के लिए ट्रोल करते हैं, लेकिन सच ये है कि अगर आप उनसे इसलिए बात करने जाएंगे क्योंकि वह जया बच्चन हैं तो वह खुशी-खुशी आपसे बात करेंगी। लेकिन अगर आप उनसे इसलिए बात करने जाएंगे क्योंकि वह किसी की मां हैं, किसी की सास हैं, या किसी की पत्नी हैं, तो उनका रवैया बदल जाता है।

‘वह बहुत क्लियर हैं’

उन्होंने ये भी बताया कि जब जया बच्चन किसी को दोस्त मान लेती हैं तो उस रिश्ते को पूरी ईमानदारी के साथ निभाती हैं। लेकिन आप उनसे इसलिए रिश्ता बढ़ाने की कोशिश करोगे या बात करने की कोशिश करोगे क्योंकि आपको उन लोगों के बारे में जानना है जो उनकी लाइफ में हैं तो वो पसंद नहीं करती हैं। वह बहुत क्लियर हैं।

जया से कैसे हैं रिश्ते?

डिजाइनर्स ने बच्चन परिवार की तारीफ करते हुए कहा कि जया बच्चन ने हमेशा उन पर भरोसा किया और जरूरत पड़ने पर उन्हें रिएलिटी चेक भी दिया।

Vartika Tolani

लेखक के बारे में

Vartika Tolani
वर्तिका तोलानी को फिल्मी दुनिया और फिल्मों की बातें करते-करते पांच साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने साल 2019 में ईएमआरसी, डीएवीवी (इंदौर) से पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बीएससी किया और फिर दैनिक भास्कर से अपने करियर की शुरुआत की। दैनिक भास्कर के बाद अमर उजाला और अब लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। लाइव हिन्दुस्तान में वर्तिका सेलेब्स के इंटरव्यू लेती हैं, खबरें लिखती हैं और फिल्म/वेब सीरीज की समीक्षा करती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।