बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'Kalki 2898 AD' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही है। दीपिका पादुकोण अभी प्रेग्नेंट हैं लेकिन प्रोफेशनल फ्रंट पर पीछे नहीं रही हैं। दीपिका पादुकोण हेवी बेबी बंप के साथ ही कल्कि 2898 एडी के प्रमोशन्स में पहुंचीं जहां पर प्रभास और अमिताभ बच्चन उनका बहुत ख्याल रखते नजर आए। फैन पेजों पर कुछ जगह ऐसी बातें लिखी जा रही हैं कि शायद यह दीपिका पादुकोण की आखिरी फिल्म हो। लेकिन लोगों को ऐसा क्यों लगता है? इसके पीछे वजह है एक वक्त पर दीपिका पादुकोण द्वारा दिया गया बयान।
सितंबर में अपने पहले बच्चे की डिलीवरी करने जा रहीं दीपिका पादुकोण ने 'माय चॉइज' के एक वीडियो में कहा था कि वह एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए एक्टिंग छोड़ सकती हैं। उन दिनों दीपिका पादुकोण बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को डेट कर रही थीं, जो कि अब उनके पति हैं। इतना ही नहीं दीपिका पादुकोण ने DNA के एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बच्चे बहुत पसंद हैं और वह चाहती हैं कि उनके ढेर सारे बच्चे हों। दीपिका ने कहा था कि वह शाहरुख खान के बेटे अबराम और होमी अदजानिया के बच्चों के साथ खूब वक्त बिताती हैं।
जाहिर है कि यह दीपिका पादुकोण के लिए बहुत स्पेशल टाइम है लेकिन क्या यह सच है कि फैंस अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को उनके पहले बच्चे की डिलीवरी के बाद फिल्मों में नहीं देख पाएंगे? इस सवाल का जवाब या तो दीपिका खुद दे सकती है या फिर उनके पति रणवीर सिंह। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी अपने पहले बच्चे की डिलीवरी के बाद फिल्मों में नजर आना काफी हद तक कम कर दिया था, हालांकि वो बिहाइंड द कैमरा काम करती रहीं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्मों में 'सिंघम अगेन' शामिल है। रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण बहुत पुराने वक्त से रोहित शेट्टी के साथ जुड़ी हुई हैं और पिछले दिनों ही रोहित शेट्टी ने ऐलान किया था कि वह लेडी सिंघम के तौर पर दीपिका पादुकोण को लाएंगे। इससे पहले रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बन चुके हैं।
ये भी पढ़े:अनुपमा को वापस मिल जाएगी ट्रॉफी, अब आध्या बनेगी कहानी की मेन विलेन?
ये भी पढ़े:अरमान ने जिस वीडियो का किया था जिक्र, फैंस ने खोज निकाला विशाल का वो डांस
ये भी पढ़े:कल्कि ने 6 दिन में निकाला बजट, अब नोट छापना शुरू, जानिए कुल कलेक्शन?