Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDeepika Padukone ranveer Kapoor fans sugest unqique name for their new born baby ravika padmavati deera

दीपिका-रणवीर की बेटी के नाम रखने लगे फैन्स, रविका से लेकर पद्मावती तक देखें मजेदार सजेशंस

  • दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी बेटी का नाम क्या रखेंगे, यह जानने के लिए उनके फैन्स एक्साइटेड हैं। इस बीच कुछ पैनपेजज ने नामों की लिस्ट भी बनानी शुरू कर दी है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 05:05 AM
share Share

दीपिका पादुकोण के मां बनने के बाद उनके फैन्स काफी खुश हैं। उनके करीबी बधाइयां दे रहे हैं। इस बीच फैनक्लब रणवीर और दीपिका को बच्ची का नाम सजेस्ट करने लगे हैं। नामों के कई सजेशंस आ गए हैं और लोग यह भी लिख रहे हैं कि दीपिका को ये नाम क्यों रखने चाहिए। चेक कीजिए फैन्स के दिए नामों में से आपको कौन सा नाम पसंद आ रहा है।

बच्ची के लिए सजेस्ट किए ये नाम

दीपिका-रणवीर के बच्चे का जेंडर पता चल चुका अब नाम को लेकर खलबली है। सिलेब किड्स के ट्रेंडी और यूनीक नामों के चलन के चलते अब दीपिका की लाडली के नाम का भी इंतजार है। इस बीच दीपिका के फैन्स ने नामों की लिस्ट बनानी शुरू कर दी है। X पर एक यूजर ने लिखा है, 'मैं चाहता हूं कि वे लोग रिद्धी (Ridhee) नाम रखें। इसमें दीपिका का दी है और रणवीर का र। यह सिद्धिविनायक से जुड़ा है (बच्ची गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन पैदा हुई है। ' इसी पर एक कमेंट है, या Deera नया और यूनीक नाम। रिद्धी के लिए एक यूजर ने लिखा है बहुत कॉमन नाम है।

पद्मावती भी मिला सजेशन

एक फैन पेज ने लिखा है, आपको क्या लगता है दीपवीर की बेटी का नाम रविका होना चाहिए? इस पर एक फैन ने लिखा है, रविका का मतलब है सूरज की किरण। एक और ने लिखा है, दीपिका और रणवीर की बेटी के नाम के लिए एक बढ़िया सजेशन है पद्मावती या रामा क्योंकि कल्कि पुराण में लॉर्ड कलि इन्हीं दो राजकुमारियों से शादी करेंगे और दीपिका ने कल्कि AD 2898 में जबरदस्त काम किया था।

रणवीर-दीपिका को मिल रहीं बधाइयां

डिलीवरी के एक दिन पहले दीपिका पादुकोण सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं। 8 सितंबर को उन्होंने बेटी को जन्म दिया। सोशल मीडिया पर उन्होंने बेटी के आने की खुशखबरी साझा की तो कई आलिया, कटरीना सहित कई सिलेब्स ने बधाइयां दीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें