Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडdeepika padukone got her second hollywood film after kalki 2 and spirit exit
स्पिरिट- काल्कि 2 से बाहर होने के बाद दीपिका पादुकोण के हाथ लगी हॉलीवुड फिल्म? ये होंगे लीड हीरो

स्पिरिट- काल्कि 2 से बाहर होने के बाद दीपिका पादुकोण के हाथ लगी हॉलीवुड फिल्म? ये होंगे लीड हीरो

संक्षेप: दीपिका पादुकोण पिछले कुछ वक्त से खबरों में बनी हुई हैं। उनके हाथ से दो बड़ी फिल्में स्पिरिट और काल्कि 2898 AD 2 जाने के बाद अब खबर है कि उन्हें उनकी दूसरी हॉलीवुड फिल्म मिल गई है। 

Mon, 22 Sep 2025 08:21 PMUsha Shrivas लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों लगातार खबरों में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले यह रिपोर्ट सामने आई थी कि उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से बाहर कर दिया गया है। कहा गया कि दीपिका की बढ़ी हुई डिमांड और काम को लेकर रखी गई शर्तों की वजह से मेकर्स ने यह कदम उठाया। इसके बाद हाल में नाग अश्विन की काल्कि 2898 AD 2 से भी उनका नाम हटा दिया गया। लगातार दो बड़े प्रोजेक्ट्स हाथ से निकलने के बाद दीपिका पादुकोण के हाथ हॉलीवुड प्रोजेक्ट लगने की खबर है।

दीपिका का हॉलीवुड प्रोजेक्ट

दरअसल, हॉलीवुड एक्टर विन डीज़ल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स का जिक्र किया। इसके बाद से ही खबरें हैं कि XXX फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म का हिस्सा एक बार फिर दीपिका पादुकोण बन सकती हैं। 2017 में दीपिका ने हॉलीवुड डेब्यू इसी फ्रेंचाइजी की फिल्म एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' से किया था। इस फिल्म में उनकी और विन डीजल की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था। अब इस प्रोजेक्ट में उनकी वापसी फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी। हालांकि, फिलहाल दीपिका पादुकोण या उनकी टीम की तरफ से अब तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

किंग की शूटिंग की शुरू

वर्क फ्रंट की बात करें तो बेटी दुआ की मां बनने के बाद दीपिका एक लंबे ब्रेक पर थीं। इस ब्रेक के दौरान उन्होंने कई प्रोजेक्ट छोड़ दिए। लेकिन हाल में उन्होंने फिल्म किंग के सेट पर वापसी की है। उन्होंने शाहरुख खान का हाथ थामे हुए तस्वीर शेयर की थी। सुहाना खान स्टारर इस फिल्म में दीपिका अहम किरदार में नजर आएंगी।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।