Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDeepika Padukone Confirms King With Shah Rukh Khan After Exit From Kalki 2898 ad Sequel
कल्कि 2898 एडी 2 से बाहर होने के बाद दीपिका ने शेयर की शाहरुख संग फोटो, लिखा- हर फैसले में...

कल्कि 2898 एडी 2 से बाहर होने के बाद दीपिका ने शेयर की शाहरुख संग फोटो, लिखा- हर फैसले में...

संक्षेप: दीपिका पादुकोण जो फिल्म कल्कि 2898 एडी का अहम हिस्सा थीं, वह अब इसके सीक्वल यानी दूसरे पार्ट का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म किंग का पार्ट होने का कन्फर्म किया है।

Sat, 20 Sep 2025 07:21 AMSushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

दीपिका पादुकोण को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि वह फिल्म स्पिरिट से बाहर हो गई हैं और अब हाल ही में खबर आई कि वह फिल्म कल्कि 2898 एडी के सीक्वल से भी बाहर हो गई हैं। लेकिन भले ही इन 2 फिल्मों से वह बाहर हो गई हैं, लेकिन किंग फिल्म का वह हिस्सा जरूर हैं जो शाहरुख खान की फिल्म है।

क्या बोलीं दीपिका

दीपिका ने शाहरुख का हाथ पकड़े फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर कर दीपिका ने लिखा, 18 साल पहले इन्होंने ओम शांति ओम के दौरान मुझे पहली सीख दी थी वो था फिल्म बनाने का एक्सपीरियंस और जिनके साथ आप बनाते हो वो ज्यादा मैटर करता है सक्सेस से। मैं इस बात को बिल्कुल मानती हूं और इसे मैंने अपने हर फैसले में यूज किया है। यही वजह है कि हम छठी फिल्म को साथ में कर रहे हैं।

दीपिका-शाहरुख की छठी फिल्म साथ में

दीपिका ने शाहरुख को टैग किया है। बता दें कि किंग के जरिए शाहरुख और दीपिका छठी बार साथ काम कर रहे हैं। दोनों की पहली फिल्म ओम शांति ओम थी जो साल 2007 में रिलीज हुई थी।

कल्कि 2898 एडी 2 का नहीं अब हिस्सा

वहीं हाल ही में वैजयंती मूवी ने कन्फर्म किया कि दीपिका अब कल्कि 2898 एडी के सीक्वल का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने लिखा, हम ऑफिशियली अनाउंस करते हैं कि दीपिका पादुकोण कल्कि 2898 एडी का हिस्सा नहीं हैं। काफी सोच समझकर हमने अलग होने का फैसला किया। पहली फिल्म में इतनी लंबी जर्नी के बाद भी हम पार्टनरशिप नहीं कर पाए। कल्कि 2898 एडी को कमिटमेंट की जरूरत है। हम उन्हें उनके बाकी प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

किंग की बात करें तो इसमें दीपिका और शाहरुख के अलावा सुहाना खान, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन भी हैं।

Sushmeeta Semwal

लेखक के बारे में

Sushmeeta Semwal
सुष्मिता सेमवाल उत्तराखंड से हैं, लेकिन बचपन दिल्ली-एनसीआर में बीता और यहीं से पढ़ाई की। अब फिलहाल चंडीगढ़ में रहती हैं। सुष्मिता ने अपने करियर की शुरुआत लाइव हिन्दुस्तान से की। इसके बाद टीवी-9 डिजिटल में काम किया और फिर लाइव हिन्दुस्तान में वापसी की। अभी सुष्मिता मनोरंजन सेक्शन में काम कर रही हैं। बॉलीवुड की फिल्में, रियलिटी शोज, ओटीटी, टीवी की खबरों पर सुष्मिता की पारखी नजर रहती है। सुष्मिता को फिल्में देखना, म्यूजिक सुनना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।