Chiranjeevi calls his grandfather a rasik tells maybe he has 4 or 5 wives चिरंजीवी ने अपने नाना को कहा रसिक, बोले- उनकी तीन बीवियों को जानता हूं चार, पांच भी हो सकती हैं, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडChiranjeevi calls his grandfather a rasik tells maybe he has 4 or 5 wives

चिरंजीवी ने अपने नाना को कहा रसिक, बोले- उनकी तीन बीवियों को जानता हूं चार, पांच भी हो सकती हैं

  • चिरंजीवी ने ब्रह्म आनंद फिल्म के इवेंट में कुछ ऐसा कहा जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने बताया कि उनके नाना एक नंबर के रसिक मिजाज थे और वह चाहते थे कि चिरंजीवी उनके जैसे ना बनें।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
चिरंजीवी ने अपने नाना को कहा रसिक, बोले- उनकी तीन बीवियों को जानता हूं चार, पांच भी हो सकती हैं

अपकमिंग फिल्म ब्रह्म आनंद से ज्यादा इवेंट में पहुंचे चिरंजीवी के बयान सोशल मीडिया पर वायरल हैं। एक क्लिप में उन्होंने पोता पैदा होने की इच्छा जताई जिस पर काफी ट्रोल भी हुए। दूसरी क्लिप में वह अपने नाना को रसिक बताते दिखे। साथ ही कहा कि उनकी शायद 4-5 बीवियां थीं।

नाना नहीं चाहते थे उनके जैसे बनें चिरंजीवी

इवेंट में एंकर ने चिरंजीवी के नाना की तस्वीर दिखाई और उनकी तारीफ की। जब चिरंजीवी से उनके बारे में बोलने को कहा गया तो वह बोले, 'ये मेरी मां के पिताजी हैं। राधा कृष्ण नायडू। वह स्टेट एक्साइज इंस्पेक्टर थे। वह घर पर अक्सर मुझसे कहते थे कि उनके जैसा न बनूं।'

रसिक थे नाना

चिरंजीवी के बयान पर सभी लोग हैरान रह गए। तब उन्होंने बताया, 'वह एक नंबर के रसिक थे और उनके दो घर थे। मेरी दो नानियां हैं। जब नाना को उन दोनों पर गुस्सा आ जाता तो तीसरी के पास चले जाते थे, जो कि सब कुछ खो चुकी थीं लेकिन उन्हें नाना को उन पर दया आ गई थी। इन तीनों के बारे में मैं जानता हूं शायद चार या पांच हैं, मुझे नहीं पता।'

ट्रोल हुए चिरंजीवी

चिरंजीवी ने एक अपशब्द भी बुला जिसे सुनकर हर कोई शॉक्ड था। इवेंट की कई क्लिप्स वायरल हैं जिस पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा है, ये अपने ही नाना की धोती खोल रहे हैं। चिरंजीवी ने इस इवेंट में राम चरण को बेटा होने की इच्छा भी जताई थी। इस पर लोग उन्होंने मिसोजिनिस्ट कहकर ट्रोल कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:डरता हूं राम चरण के फिर लड़की न हो जाए; चाहता हूं बेटा हो ताकि...चिरंजीवी के बया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।