Chhaava Day 5: शाम में बिक रहीं 91% तक ज्यादा टिकटें, बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' से टक्कर मुश्किल
- Chhaava Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के लिए छावा से पार पाना मुश्किल हो गया है। फिल्म की कमाई का ग्राफ मंगलवार को एक बार फिर ऊपर चढ़ा और अब टोटल कलेक्शन 160 करोड़ से भी ज्यादा हो चुका है।

Chhaava Box Office Collection Day 5: विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर आए दिन नए रिकॉर्ड बनाती चली जा रही है। शुक्रवार (14 फरवरी) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 31 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया था और इसके बाद से इसकी रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को फिल्म की कमाई में 19.35% की ग्रोथ देखने को मिली (37 करोड़ कमाए) और रविवार को (48.50 करोड़ की कमाई) इस फिल्म की कमाई में 31.08% का इजाफा हुआ।
छावा का डे 5, और अभी तक का कलेक्शन
हर फिल्म के लिए मंडे टेस्ट थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन विकी कौशल की फिल्म इसे भी बड़ी आसानी से पास कर गई। फिल्म ने बीते रविवार को 24 करोड़ रुपये कमाए और मंगलवार को भी इसकी कमाई लगभग समानांतर रही। फिल्म का मंगलवार का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 24 करोड़ 50 लाख रुपये रहा। सैकनिल्क ने फिल्म की कमाई के ये आंकड़े जारी किए हैं और इसके आधार पर फिल्म का पिछले पांच दिनों में अभी तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 165 करोड़ रुपये हो चुका है।
नहीं थम रही जनता में इसके लिए दीवानगी
फिल्म को सुबह के तुलना में शाम के शोज में ज्यादा अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है। रिलीज के पांच दिन बाद भी पुणे, मुंबई और हैदराबाद जैसे शहरों में छावा को बहुत क्रेजी रिस्पॉन्स मिल रहा है। पुणे में फिल्म का टोटल फुटफॉल 69% रहा। सुबह के शोज की तुलना में शाम के शोज में फिल्म देखने वालों की संख्या 91% तक रही। वहीं मुंबई में शाम के शोज में 88% तक ज्यादा लोग टिकट बुक करके फिल्म देखने को पहुंचे। मेट्रो शहरों की बात करें तो सबसे ज्यादा स्क्रीन्स छावा को मुंबई में मिली हैं। यहां यह फिल्म 1419 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।
कितना है छावा का बजट और क्या है कहानी
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह अभी तक की सबसे शानदार फिल्म बताई जा रही है। कमाई के मामले में तो इसने कमाल किया ही है, लेकिन साथ ही साथ इसे क्रिटिक्स ने भी जमकर सराहा है। फिल्म को बनाने में तकरीबन 130 करोड़ रुपये की लागत आई है जिसे यह फिल्म ऑलरेडी कवर कर चुकी है, अब बॉक्स ऑफिस पर जो भी फिल्म कमा रही है वो इसका कोर प्रॉफिट है। मेकर्स को मालामाल कर रही यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की जीवन गाथा सुनाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।