विकी कौशल की छावा देवा को छोड़ेगी पीछे? एडवांस बुकिंग में कर रही कमाल
- विकी कौशल की फिल्म छावा जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में कमाल कर रही है। आइए जानते हैं एडवांस बुकिंग में कैसा है फिल्म का हाल।

विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फैंस को बेसब्री से विकी कौशल की फिल्म का इंतजार है। फिल्म ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में धमाल मचा दिया है। माना जा रहा है कि फिल्म की ओपनिंग बहुत बेहतरीन होने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो ओपनिंग डे के लिए छावा के दो लाख से ज्यादा टिकट बेचे गए हैं।
एडवांस बुकिंग में धमाल कर रही विकी कौशल की फिल्म
sacnilk.com की मानें तो भारत में 8.090 शो में छावा के ओपनिंग डे के 2,32,746 टिकट बेचे गए हैं। माना जा रहा है कि ओपनिंग डे पर फिल्म भारत में 6.74 करोड़ की कमाई कर सकती है और ब्लॉक सीट मिलाकर फिल्म 8.42 करोड़ की कमाई कर सकती है। कहा जा रहा है कि हो सकता है ओपनिंग डे पर विकी कौशल की फिल्म उनकी इससे पहले रिलीज हुई फिल्म बैड न्यूज (8.3 करोड़) से ज्यादा कमाई कर सकती है।
इस साल ओपनिंग डे पर किस फिल्म ने की कितनी कमाई
वहीं, इस साल रिलीज हुई फिल्मों में अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने ओपनिंग डे पर 12.25 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, शाहिद कपूर की देवा ने ओपनिंग डे पर 5.5 करोड़ की कमाई की थी और कंगना रनौत की की इमरजेंसी ने भारत में ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ की कमाई की थी।
कब रिलीज होगी विकी कौशल की फिल्म?
विकी कौशल इस फिल्म में मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं, अक्षय खन्ना फिल्म में औरंगजेब का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म को लक्ष्मण उतेकर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में विकी कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता नजर आएंगी। इस फिल्म की तैयारी में विकी कौशल ने 25 किलो वजन बढ़ाया है। वहीं, उन्होंने तलवारबाजी, घुड़सवारी और लड़ाई का तरीका सीखा है। विकी कौशल की ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।