कनाडा यूनिवर्सिटी कराएगी दिलजीत दोसांझ पर कोर्स, जानिए इसमें बच्चों को क्या-क्या सिखाया जाएगा
Diljit Dosanjh Course: कनाडा यूनिवर्सिटी कराएगी दिलजीत दोसांझ पर कोर्स। संस्कृति के महत्व से लेकर संगीत और बाकी क्या कुछ सिखाया जाएगा? जानिए।

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की पॉपुलैरिटी का ग्राफ बीते कुछ वक्त में काफी तेजी से ऊपर गया है। इंडिया का यह देसी सिंगर अब एक इंटरनेशनल स्टार बन चुका है जिसके कॉन्सर्ट की टिकटों के लिए होड़ मची रहती है। दिलजीत के फैंस के लिए अब एक गुड न्यूज यह है कि पंजाबी एक्टर/सिंगर पर टोरंटो मेट्रोपॉलिटियन यूनिवर्सिटी (TMU) में कोर्स शुरू किया गया है। 'बॉर्न टू शाइन' फेम सिंगर पर TMU ने द क्रिएटिव स्कूल में कोर्स शुरू किया है।
टोरंटो में शुरू दिलजीत दोसांज पर कोर्स
दिलजीत पर कोर्स शुरू किए जाने का ऐलान टोरंटो में NXNE के दौरान हुई एक बिलबोर्ड समिट में किया गया जहां म्यूज़िक और मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी कई नामचीन हस्तियां जमा हुई थीं। कोर्स में दिलजीत दोसांझ के काम की कल्चरल, म्यूजिकल और प्रवासी भारतीयों की अहमियत पर फोकस किया जाएगा और यह भी बताया जाएगा कि कैसे उनका असर अब ग्लोबल लेवल पर पर बढ़ रहा है।
प्रोफेसर ने बताया क्यों जरूरी है यह कोर्स
टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी के द क्रिएटिव स्कूल में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. चार्ली वॉल-एंड्रयूज ने बिलबोर्ड कनाडा से बातचीत में कहा, "हम दिलजीत दोसांझ पर कोर्स शुरू करने जा रहे हैं, जो संस्कृति, पहचान और ग्लोबल म्यूजिक बिजनेस के मेल का बेहतरीन उदाहरण हैं।" उन्होंने कहा, "उनकी (दिलजीत की) कामयाबी यह दिखाती है कि पंजाबी म्यूजिक का दुनिया भर में सांस्कृतिक असर और आर्थिक संभावना कितनी बड़ी है।"
बच्चे समझ पाएंगे इलाकाई संगीत का दम
प्रोफेसर चार्ली ने कहा, "इस कोर्स में स्टूडेंट यह समझ पाएंगे कि कैसे क्षेत्रीय संगीत दुनिया के पॉप कल्चर को नया आयाम देता है, प्रवासी समुदायों को जोड़ता है और नएपन पर टिकी क्रिएटिव इकोनॉमी को बढ़ाता है।" बता दें कि पिछले बीस सालों में दिलजीत ने एक लोकल पंजाबी स्टार से इंटरनेशनल पहचान बनाने वाले कलाकार तक का सफर तय किया है। उनका म्यूजिक भारत की सीमाओं से बहुत आगे तक लोगों को पसंद आया है। उनके एल्बम 'मूनचाइल्ड एरा' (MoonChild Era) और 'G.O.A.T.' को दुनियाभर में तारीफ मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।