
बॉर्डर 2 का शूट खत्म, दिलजीत ने बांटे लड्डू, वरुण धवन और आहान शेट्टी को लगाया गले
संक्षेप: बॉर्डर 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का शूट खत्म हो चुका है। शूट खत्म होने की खुशी में दिलजीत दोसांझ ने सेट पर लड्डू बांटे। वरुण धवन और अहान शेट्टी को गले लगाया।
1997 में आई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर 2 इन दिनों में चर्चा है। फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है। फैंस के इस इंतजार के बीच बॉर्डर 2 का शूट खत्म हो चुका है। फिल्म में नजर आने वाले दिलजीत दोसांझ ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को दी। दिलजीत ने सेट से एक वीडियो शेयर किया है जहां वो क्रू और एक्टर्स को लड्डू खिलाते नजर आ रहे हैं।
दिलजीत ने शेयर किया वीडियो
दिलजीत ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिलजीत फिल्म के शूट खत्म होने का जश्न मना रहे हैं। वो वरुण धवन, अहान शेट्टी समेत क्रू के बाकी लोगों को लड्डू खिलाते नजर आ रहे हैं। वरुण छोटे-छोटे बच्चों को भी लड्डू खिलाते नजर आ रहे हैं।
फैंस ने लुटाया दिलजीत पर प्यार
दिलजीत दोसांझ ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- बॉर्डर 2 का शूट खत्म हुआ। शहीद निर्मल जीत सिंह सेखों का किरदार निभाने का मौका मिला। इसी के साथ दिलजीत ने दो हाथ जोड़ने वाले इमोजी बनाए। दिलजीत के इस पोस्ट पर बहुत से फैंस ने खुशी जताई है। लोग दिलजीत की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- दिल जीत लिया भाई आपने। एक दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- बॉर्डर 2 का बेसब्री से इंतजार है। बहुत से यूजर्स ने हार्ट इमोजी बनाकर वीडियो पर रिएक्ट किया।
अगले साल रिलीज हो सकती है फिल्म
बॉर्डर 2 की बात करें तो इस फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अलावा सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल 23 जनवरी को रिलीज हो सकती है।

लेखक के बारे में
Harshita Pandeyलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




