Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBombay HC Relaxes Bail Conditions For Rhea Chakraborty Returns Passport In Sushant Singh Rajput Linked Drugs Case
सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को राहत, एक्ट्रेस को वापस मिलेगा पासपोर्ट

सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को राहत, एक्ट्रेस को वापस मिलेगा पासपोर्ट

संक्षेप: बॉम्बे हाईकोर्ट ने एनसीबी को रिया चक्रवर्ती का पासपोर्ट वापस करने का निर्देश दे दिया है जिसे सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में जब्त किया गया था।

Tue, 30 Sep 2025 10:46 PMSushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से संबंधित ड्रग्स केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को राहत देते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत की शर्तों में ढील दी है। जस्टिस नीला के गोखले ने उनकी विदेश यात्रा से पहले स्पेशल कोर्ट की इजाजत लेने और उनका पासपोर्ट एनसीबी के पास जमा करने वाली शर्त को हटा दिया है। साथ ही, एक्ट्रेस का पासपोर्ट सात दिनों के भीतर वापस किए जाने का निर्देश दिया गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पासपोर्ट सरेंडर किया था

रिया को सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था और महीनेभर तक जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिल सकी थी। बेल देते हुए कोर्ट ने विदेश जाने पर कोर्ट की इजाजत लेने और अपना पासपोर्ट सरेंडर करने की शर्त लगाई थी। इसके बाद उनके वकील अयाज खान ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और कहा था कि इतने लंबे समय तक रिया ने सभी शर्तों को माना है। ऐसे में इन शर्तों को हटा दिया जाए।

रिया के वकील ने क्या कहा

वकील ने कहा कि एक्ट्रेस को ऑडिशन, शूटिंग और मीटिंग के लिए विदेश जाना पड़ता है और इसके लिए उन्हें इजाजत लेनी पड़ती है। इस वजह से इसमें देरी होती है और उनको काम का भी नुकसान होता है। इसी मामले में 8 बाकी आरोपियों को पहले ही जमानत की शर्तों में राहत दी जा चुकी है। ऐसे में रिया को भी जमानत की शर्तों में ढील मिलनी चाहिए।

हालांकि, एनसीबी के वकील एसके हलवासिया ने रिया की मांग का विरोध किया और कहा कि उन पर गंभीर आरोप है और ऐसे में उनके सेलिब्रिटी स्टेटस के चलते स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर एक्ट्रेस को विदेश जाने दिया जाता है तो हो सकता हो कि वह वापस भी न लौटें।

मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने माना कि एक्ट्रेस ने मामले में सहयोग किया है और किसी भी शर्त का उल्लंघन नहीं किया। जब भी विदेश जाने की इजाजत दी गई, तो वह वापस लौटी भी हैं। कोर्ट ने कहा कि क्योंकि बाकी 8 आरोपियों की बेल शर्तों में ढील दी जा चुकी है। ऐसे में इस बात का कोई कारण नजर नहीं आता कि रिया चक्रवर्ती पर यह शर्तें क्यों लागू रखी जाएं। यह कहते हुए कोर्ट ने एक्ट्रेस की जमानत शर्तों में ढील दे दी।

Sushmeeta Semwal

लेखक के बारे में

Sushmeeta Semwal
सुष्मिता सेमवाल उत्तराखंड से हैं, लेकिन बचपन दिल्ली-एनसीआर में बीता और यहीं से पढ़ाई की। अब फिलहाल चंडीगढ़ में रहती हैं। सुष्मिता ने अपने करियर की शुरुआत लाइव हिन्दुस्तान से की। इसके बाद टीवी-9 डिजिटल में काम किया और फिर लाइव हिन्दुस्तान में वापसी की। अभी सुष्मिता मनोरंजन सेक्शन में काम कर रही हैं। बॉलीवुड की फिल्में, रियलिटी शोज, ओटीटी, टीवी की खबरों पर सुष्मिता की पारखी नजर रहती है। सुष्मिता को फिल्में देखना, म्यूजिक सुनना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।