bollywood popular film shot at amitabh bachchan house read अमिताभ बच्चन के घर हुई है इन पॉपुलर फिल्मों की शूटिंग, एक्टर ने खरीदने से पहले किया था अपने ही बंगले पर काम, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडbollywood popular film shot at amitabh bachchan house read

अमिताभ बच्चन के घर हुई है इन पॉपुलर फिल्मों की शूटिंग, एक्टर ने खरीदने से पहले किया था अपने ही बंगले पर काम

  • अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा और जलसा में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है। जलसा खरीदने से पहले जया बच्चन और अमिताभ ने अपनी सुपरहित फिल्म की शूटिंग की थी। अब इसी बंगले के बाहर खड़े होकर फैंस से मिलते हैं अमिताभ बच्चन।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 01:57 PM
share Share
Follow Us on
अमिताभ बच्चन के घर हुई है इन पॉपुलर फिल्मों की शूटिंग, एक्टर ने खरीदने से पहले किया था अपने ही बंगले पर काम

हिंदी फिल्मों में सुंदर लोकेशन का अहम रोल रहा है। इसलिए यश चोपड़ा अपनी हीरोइन को स्वीटजरलैंड की ठंडी वादियों में शिफोन की साड़ियों में दिखाया करते थे। खूबसूरत लोकेशन के लिए मेकर्स भारत के कश्मीर में जाते हैं, समंदर, झरने, बाग़ बगीचों के अलावा एक्टर्स के घर भी कई फिल्मों की शूटिंग के लिए इस्तेमाल हुए हैं। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन का खूबसूरत बंगला भी शामिल है। अमिताभ बच्चन ने दो फिल्मों के लिए अपने घर को शूटिंग के लिए खोल दिया था। इस लिस्ट में एक्टर की फिल्म चुपके-चुपके, करीना कपूर और अर्जुन कपूर की फिल्म की एंड का जैसी फिल्में शामिल हैं।

जलसा

अमिताभ बच्चन के घर जलसा को एक्टर ने सालों पहले फिल्म प्रोड्यूसर रमेश सिप्पी से खरीदा था। ऐसी भी खबरें थीं कि ये घर उन्हें तोहफे में मिला था। इस बंगले पर कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग हुई थी जिसमें चुपके चुपके, सत्ते पे सत्ता, आनंद और नमकहराम शामिल है। इसी बंगले पर सालों बाद करीना कपूर और अर्जुन कपूर की फिल्म की एंड का उस सीन को भी शूट किया गया था जब एक्टर का किरदार सुपरस्टार जोड़ी से मिलने उनके घर आता है।

amitabh

प्रतीक्षा में शूटिंग

अमिताभ बच्चन का पहला घ प्रतीक्षा है जहां एक्टर अपने माता-पिता के साथ रहा करते थे। महानायक ने अपने परिवार के साथ कई साल उस घर में बिताए। फिल्म बॉम्बे टॉकीज में प्रतीक्षा की एक झलक दिखाई गई है। इस सीन में करण जौहर भी स्क्रीन पर नजर आते हैं।

amitabh

बता दें, अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा कई मायनों में खास है। एक्टर इस घर में रहने से पहले यहां फिल्म शूट कर चुके थे। बाद में इस घर को दोबारा बनाया गया। अब हर रविवार को बिग बी अपने फैंस से इसी बंगले के बाहर मिलने आते हैं।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।