टीकू तलसानिया ने तंग आकर फाड़ दिए थे कपड़े, माधुरी दीक्षित के सामने करनी थी ऐसी एक्टिंग
- कॉमेडियन एक्टर टीकू तलसानिया का जादू ऐसा चलता था कि थिएटर्स में जमकर ठहाके लगाए जाते थे। तो चलिए जानते हैं उन दो सीन के बारे में जिन्होंने सबको हंसाने वाले टीकू को भी परेशान कर दिया।
बॉलीवुड एक्टर टीकू तलसानिया उस दौर के कॉमेडी किंग थे। कई फिल्मों से उनके सीन आज भी यूट्यूब पर वायरल होते रहते हैं। टीकू के जोक्स पर पब्लिक खूब ठहाके लगाती थी और उनके एक्सप्रेशन्स ही लोगों के मुस्कुराने के लिए काफी होते थे। तमाम बड़ी फिल्मों और दिग्गज सितारों के साथ काम कर चुके टीकू तल्सानिया लोगों को खूब हंसाया करते थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ सीन ऐसे भी थे जिनकी वजह से वो परेशान हो गए थे। चलिए जानते हैं साल 1997 में आई फिल्म इश्क और 1995 में आई फिल्म राजा का एक किस्सा।
हिट रहा था माधुरी दीक्षित के साथ यह सीन
टीकू तलसानिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि राजा फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ किए एक सीन ने उन्हें इतना परेशान कर दिया था कि उन्होंने अपना कुर्ता ही फाड़ डाला। इस सीन में उन्हें माधुरी दे सामने बैठकर ऐसा दिखाना था कि उन्हें गुस्सा नहीं आता है। टीकू ने बताया, "वो सीन जिसमें मैं कहता हूं कि मुझे गुस्सा नहीं आता है। वो सीन माधुरी दीक्षित के साथ था। मुझे उस फिल्म में सांसद या विधायक कुछ बनना था। उस सीन ने दम निकाल दिया था मेरा। उन्होंने (निर्देशक) मुझसे यह सीन चार-पांच बार करवाया था, और यह पूरा सीन एक ही शॉट में था।"
निर्देशक ने कई बार करवाया था वो सीन
उस दौर के नामचीन कॉमेडियन एक्टर टीकू ने बताया कि वो काफी लंबा शॉट था और बीच में कहीं पर भी कट वगैरह नहीं था। मैंने पूछा कि बीच में कट वगैरह रहेंगे तो आप शॉट यहां से लोगे या वहां से लोगे। निर्देशक ने कहा कि नहीं-नहीं, कट्स वगैरह नहीं हैं। बहुत अच्छा जा रहा है। एक और करते हैं। टीकू ने कहा कि उनके पूछने पर डायरेक्टर कहते थे कि करो कुछ और बढ़िया निकल आएगा। उन्होंने बताया, "असल में मेरी यह आदत है कि मैंने पिछले सीन में क्या किया था वो मैं भूल जाता हूं।"
चौथे टेक के बाद टीकू ने फाड़ लिए कपड़े
टीकू ने कहा कि मैं अपना 100% देता हूं और फिर आप मुझे दूसरा टेक दीजिए मैं वो कर दूंगा। तो मुझे लगता है कि इसी वजह से उनमें यह थोड़ा और मिल सकने वाली उम्मीद जगी थी। टीकू ने बताया, "तो मैंने फिर से वो पूरा सीन किया और हर बार जब मैंने वो सीन किया तो.... मैंने चार बार वो सीन किया और आखिर में तो मैंने अपना कुर्ता फाड़ दिया कि ताकि वो इसे दोबारा सिल ना सकें और वो सीन फिर से ना करना पड़े।" इसके अलावा 1997 में आई फिल्म इश्क के एक सीन ने भी उन्हें काफी परेशान किया था। क्योंकि वो जहां जाते उनसे वो 26 वाला डायलॉग बोलने की फरमाइश करते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।