Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Kissa When Mahabharat BR Chopra lost his cool at Mohammed Rafi took an oath to destroy singer

जब मोहम्मद रफी पर बुरी तरह भड़क गए थे महाभारत बनाने वाले बीआर चोपड़ा, अपनी फिल्मों से कर दिया था बैन

  • बीआर चोपड़ा ने महाभारत टीवी सीरियल के अलावा बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में भी दीं। पर क्या आप जानते हैं एक बार बीआर चोपड़ा मोहम्मद रफी पर बुरी तरह भड़क गए थे। आइए जानते हैं क्यों?

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 08:45 AM
share Share

फिल्म इंडस्ट्री में बीआर चोपड़ा एक ऐसा नाम हैं जिनके बारे में शायद ही कोई ऐसा हो जिसने ना सुना हो। बिआर चोपड़ा को टीवी सीरियल महाभारत के लिए जाना जाता है। साल 1988 में रिलीज हुई माहाभारत को दर्शक आज भी याद करते हैं। सीरियल महाभारत के अलावा, बीआर चोपड़ा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों पर भी काम किया है। पर क्या आप जानते हैं कि बीआर चोपड़ा एक बार बॉलीवुड के महान गायक मोहम्मद रफी पर बुरी तरह भड़क गए थे? 

जब रफी को कर दिया बैन

फिल्म जर्नलिस्ट के रूप में करियर की शुरुआत करने वाले बलदेवराज चोपड़ा यानी बीआर चोपड़ा ने बॉलीवुड को नया दौर, कानून, हमराज, पति-पत्नी और वो, इंसाफ का तराजू और निकाह जैसी फिल्में दीं। बीआर चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनीं लगभग सभी फिल्मों में गायक मोहम्मद रफी ने गाने गाए, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब बीआर चोपड़ा मोहम्मद रफी से इतना नाराज हो गए कि कई सालों तक दोनों ने साथ काम नहीं किया। 

इस बात से हो गए थे नाराज

मीडिया में खबरों के मुताबिक, फिल्म नया दौर की शूटिंग के दौरान बीआर चोपड़ा ने मोहम्मद रफी के सामने एक शर्त रखी। उन्होंने मोहम्मद रफी से कहा कि वो सिर्फ उनकी फिल्मों में ही गाने गाएं, दूसरी फिल्मों के लिए नहीं। ये बात मोहम्मद रफी को बिल्कुल पंसद नहीं आई। उन्होंने बीआर चोपड़ा को साफतौर पर मना कर दिया कि ऐसा नहीं होगा। 

मोहम्मद रफी की इस बात से बीआर चोपड़ा बहुत ज्यादा नाराज हो गए। कहा जाता है कि उन्होंने उसके बाद मोहम्मद रफी से कहा कि अबसे वो उनकी किसी भी फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने दूसरे डायरेक्टर्स से भी मोहम्मद रफी को काम ना देने के लिए कहा। इस वजह से मोहम्मद रफी को परेशानी भी हुई। हालांकि, कुछ साल बाद यश चोपड़ा ने बीआर चोपड़ा और मोहम्मद रफी की दोस्ती करवाई। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें