बजरंगी भाईजान में रिकॉर्ड हुई थी यह गलती, यूं फिल्माया गया असंभव लगने वाला क्लाइमैक्स
- Bollywood ke Kisse: फिल्म बजरंगी भाईजान के क्लाइमैक्स में सलमान खान और हर्शाली को ऐसे बर्फीले पानी में उतरना था जिसमें कुछ पल भी ठहर पाना मुश्किल था। कबीर खान ने बताया कि उस पानी में इंसान 2 सेकेंड अपनी उंगली डुबाकर नहीं रख सकता था और उसके लिए मैंने लिख दिया था कि दोनों को पानी में उतरना है।
कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'बजरंजी भाईजान' ब्लॉकबस्टर हिट थी। सलमान खान और करीना कपूर की इस फिल्म का क्लाइमैक्स जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग में स्थित थाजीवाज ग्लेशियर में शूट किया गया था। यहां पर तापमान माइनस बीस (-20 डिग्री)तक चला जाता है और यहां पर कबीर खान को फिल्म का क्लाइमैक्स शूट करना था। सीन ऐसा था कि बजरंगी भाईजान बॉर्डर के इस ओर से दौड़ते और मुन्नी बॉर्डर के उस ओर से दौड़ती और दोनों बीच में बह रही एक नदी में मिलते। लेकिन समस्या यह थी कि यह पानी इतना ठंडा था कि इसमें कुछ पल भी रुक पाना मुश्किल था और इसमें एक इतना इमोशनल सीन शूट करना था।
लोगों ने दी VFX का इस्तेमाल करने की सलाह
कबीर खान ने 'बजरंगी भाईजान' के इस क्लाइमैक्स सीन के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था। कबीर खान ने बताया, "वो पानी इतना ठंडा है कि दो सेकेंड के लिए उसमें उंगली नहीं डाल सकते। उस पानी के लिए मैंने सीन में लिख दिया था कि सलमान भी कूदेगा और वो बच्ची भी कूदेगी। अब ये आया कि इसे कैसे करेंगे? फिर ऑप्शन्स आए कि VFX से करते हैं। मैंने कहा कि नहीं यार। मेरा पूरा वो इमोशन ही चला जाएगा। मुझे करना तो यही है। मैंने रिसर्च करना शुरू किया। क्योंकि मैं एक स्कूबा डाइवर हूं तो मुझे पता है कि ट्रॉपिकल वॉटर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हम एक वेट सूट पहनते हैं।"
कबीर खान ने खासतौर पर मंगवाए थे खास सूट
कबीर खान ने बताया कि उन्होंने इस बारे में सोचा लेकिन इतने ठंडे पानी में ये सूट काम नहीं करते। कबीर खान ने बताया कि तब उन्हें याद आया कि एक कोल्ड वॉटर डाइविंग भी होती है जिसके लिए एक चीज मिलती है जिसे कहते हैं ड्राय सूट। तो ड्राय सूट में पानी नहीं जाता और आप थर्मली और इन्सुलेटेड होते हैं। यानि पानी कितना भी ठंडा हो, शरीर का तापमान प्रभावित नहीं होगा। अब समस्या थी इन सूट का अरेंजमेंट करना। कबीर खान ने इसी इंटरव्यू में बताया, "कबीर खान ने बताया उन्होंने असल में लंदन की एक कंपनी खोज निकाली जो ड्राय सूट बेचती है।"
तीन-तीन लाख के सूट मंगाकर उन्हें काटना पड़ा
एक था टाइगर, चंदू चैंपियन, और 83 जैसी फिल्में बना चुके कबीर खान ने बताया, "उस जमाने में एक-एक सूट तीन-तीन लाख का था। तो हम वो ड्राय सूट्स लाए और हमने सीन ऐसे डिजाइन किया कि सलमान खान सलवार कमीज पहनेंगे और बच्ची भी सलमार कमीज में है। लेकिन असल में उस सलवार कमीज के नीचे इन्होंने ड्राय सूट पहने थे। हम जो तीन-तीन लाख के ड्राय सूट लाए थे हमने उनको काटा कमर पर। उन ड्राय सूट को पहनकर वो उस पानी में कूदे हैं। कबीर खान ने कहा कि यही इकलौता तरीका था कि उस पानी में उतरा जा सकता था।"
फिल्म में एक जगह रिकॉर्ड हुआ है सूट वाला सीन
कबीर ने कहा कि वो पानी इतना ठंडा था कि उसमें आदमी कोई घुस जाए तो मर जाएगा। क्योंकि उस उम्र में कोई बच्ची कोल्ड वॉटर डाइविंग नहीं करती तो जितना छोटा हम ऑर्डर कर सकते थे हमने किया। कबीर खान ने बताया कि अभी भी एक सीन है जिसमें अगर आप देखेंगे तो नोटिस करेंगे कि उसका जूता बहुत बड़ा है। हो सकता है कि ऑडियंस को ना पकड़ में आया हो, लेकिन असल में उसका जूता इतना बड़ा होना चाहिए था और वो उससे काफी बड़ा था। क्योंकि वही सबसे छोटा साइज हमें उस सूट का मिला था।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।