Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Kissa Golmaal Again Director Rohit Shetty Mistakenly Recorded This Shot

गलती से रिकॉर्ड हो गया था 'गोलमाल अगेन' का यह सीन, रोहित शेट्टी को फिल्म में रखना भी पड़ा क्योंकि...

  • Bollywood Kissa Golmaal Again: अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन ब्लॉकबस्टर हिट थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में रोहित शेट्टी से एक गलती चली गई थी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 July 2024 01:43 PM
हमें फॉलो करें

रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल' इतनी बड़ी हिट रही कि तब से लेकर अभी तक इसके कुल चार पार्ट रिलीज किए जा चुके हैं। अब दर्शकों को इंतजार है कि कब रोहित शेट्टी अपनी इस सुपरहिट फिल्म का अगला पार्ट अनाउंस करेंगे। रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में फन और एक्शन भर-भरकर डालते हैं, और शूटिंग के दौरान कई चीजें ऐसी भी होती हैं जिन्हें बाद में सोच-सोचकर मेकर्स और एक्टर्स खूब हंसते हैं। ऐसा ही एक किस्सा है फिल्म 'गोलमाल अगेन' की शूटिंग का। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ऐसी गलती हुई थी जिसके बारे में पता होते हुए भी रोहित शेट्टी को इसे फिल्म में रखना पड़ा। क्या था वो किस्सा और क्यों रोहित को वो गलती फिल्म में डालनी पड़ी? चलिए जानते हैं।

गोलमाल अगेन फिल्म में चली गई थी यह गलती

गोलमाल अगेन एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी जिसमें अजय देवगन लीड रोल में थे और तब्बू, अरशद वारसी, परिणीति चोपड़ा, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े ने अन्य अहम किरदार निभाए थे। तकरीबन 80 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म में एक सीन था जिसमें जॉनी लीवर साहब दामिनी को मनाने की कोशिश कर रहे हैं और उनके पीछे गोपाल, माधव, लकी और लक्ष्मण डरे सहमे से खड़े हुए हैं। उस सीन में कम लोगों ने इस बात पर ध्यान दिया होगा कि जॉनी लीवर की एक्टिंग देखकर अरशद वारसी की हंसी निकल गई थी।

रोहित शेट्टी ने बताया गलती से हो गया था रिकॉर्ड

सीन में अरशद वारसी किसी तरह अपनी हंसी कंट्रोल करते हैं और फिर दूसरी तरफ देखकर हंसने लग जाते हैं। फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने रेडियो सिटी के साथ बातचीत में बताया, "अगर आप वो सीन ध्यान से देखेंगे तो अरशद हंस रहा है और फिर वो अपना मुंह दूसरी तरफ कर लेता है।" महज 80 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था, लेकिन सवाल यह है कि वो क्या वजह थी जिसके चलते फिल्म की फाइनल एडिटिंग के बाद रिलीज करते वक्त फिल्म में रोहित को यह शॉट रखना पड़ा?

क्यों रोहित शेट्टी को फिल्म में रखना पड़ा वो सीन?

इस सवाल का जवाब भी रोहित शेट्टी ने इंटरव्यू के दौरान दिया था। रोहित शेट्टी ने बताया, "मेरे पास कोई टेक ही नहीं था रखने के लिए क्योंकि उस वक्त मेरा ध्यान वहां नहीं गया। मैं एक निर्देशक के तौर पर आपको बता रहा हूं। आप वो सीन देखिएगा, अरशद से हंसी कंट्रोल नहीं होती है और वह पीछे देखकर हंस रहा है। वो सीन प्रॉपर रिकॉर्ड हो गया था और फिल्म में वही शॉट है।" रोहित शेट्टी ने जब यह किस्सा सुनाया तो एफएम स्टूडियो में भी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे।

'कल्कि' और 'मुंज्या' तो बस ट्रेलर थीं, अब आएंगी साल की 6 मोस्ट अवेटेड फिल्में

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें