Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Kissa Amitabh Bachchan Injury Fan Used to Bring Rose for Jaya Bachchan

जब हॉस्पिटल में जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहे थे अमिताभ, जया बच्चन को रोज गुलाब दे जाता था यह शख्स

  • अमिताभ बच्चन को जब फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान इंजरी हुई थी तो पूरे देश में उनके लिए प्रार्थनाएं की जा रही थीं। लेकिन एक शख्स ऐसा था जो रोज बिग बी की पत्नी जया बच्चन को लाल गुलाब दे जाता था।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 01:07 PM
share Share

बॉलीवुड के महानायक एक्टर अमिताभ बच्चन को जब फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान चोट लगी तो करोड़ों फैंस ने उनके लिए दुआ करना शुरू कर दिया। इधर अमिताभ बच्चन हॉस्पिटल में एडमिट थे और उधर उनके लिए हवन और प्रार्थनाएं चल रही थीं। हर फैन अपनी तरह से अपने फेवरेट एक्टर के लिए प्रार्थना कर रहा था और इसी बीच एक अनोखा फैन ऐसा था जो कि हर रोज अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन को मुंबई का सबसे शानदार गुलाब देकर जाता था।

अमिताभ बच्चन के क्रेजी फैन की कहानी

अमिताभ बच्चन ने खुद यह बात अपने एक इंटरव्यू में बताई थी कि जब वो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे तब उनका एक फैन उनकी पत्नी को शहर का सबसे शानदार गुलाब खोजकर लाकर देता था। अमिताभ बच्चन जब ठीक हो गए तो उन्होंने इस शख्स से मिलने की इच्छा जताई ताकि जान सकें कि वो उनके हॉस्पिटल में एडमिट रहने के दौरान पूरे वक्त ऐसा क्यों कर रहा था? अमिताभ बच्चन ने इंटरव्यू में बताया, "हर रोज ढेरों लोग हॉस्पिटल के गेट पर खड़े होते थे लेकिन जया बच्चन ने नोटिस किया कि एक आदमी है जो हाथ में एक गुलाब लिए रोज खड़ा रहता है।"

जया बच्चन को रोज गुलाब देता था शख्स

अमिताभ बच्चन ने बताया कि जया बच्चन जब गाड़ी से हॉस्पिटल में दाखिल हो रही होती थीं तो यह शख्स जया बच्चन को वह गुलाब दे देता था। अमिताभ बच्चन ने कहा, "जय पूरे शहर का सबसे शानदार गुलाब होता था। जब मैं ठीक हो गया और घर वापस आ गया तो मुझे एक मैसेज आया कि कोई गुलाब के फूल के साथ आया है। जया बच्चन ने कन्फर्म किया कि यह वही शख्स है जो हॉस्पिटल के गेट पर रोज गुलाब लिए खड़ा होता था।" तब अमिताभ बच्चन ने जाकर इस शख्स से मुलाकात की और तब उन्हें पूरी बात पता चली।

जब अमिताभ को पता चली पूरी कहानी

अमिताभ बच्चन को इस शख्स ने बताया कि मैं ब्लैक मार्केट में काम करता हूं और लेकिन मैंने आपकी जिन फिल्मों को ब्लैक में बेचा है उनकी वजह से मैं अपनी दो बहनों की शादी कर पाया हूं और अपना खुद का एक घर बना लिया है। और आज मैं आपको यह बताने आया हूं कि अब मैं कश्मीर वापस जा रहा हूं जहां से मैं आया था। अमिताभ बच्चन अपने फैन की यह कहानी सुनकर हैरान रह गए थे। तब जाकर जया बच्चन को भी पता चला कि अमिताभ के बीमार रहने के दौरान यह शख्स बार-बार क्यों आता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें