Amitabh Bachchan, Rekha और Jaya को सिलसिला में कैसे एक साथ लाए थे यश चोपड़ा? दोनों हिरोइनों को दी थी बस एक हिदायत
- साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म सिलसिला की कास्टिंग की आज भी चर्चा होती है। आइए जानते हैं कैसे यश चोपड़ा ने रेखा और जया बच्चन को एक साथ फिल्म में काम करने को मनाया था।
रेखा, अमिताभ बच्चन और जया की फिल्म 'सिलसिला' साल 1981 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म उस दौर में रिलीज हुई थी जब मीडिया में अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर की चर्चा थी और अमिताभ की जया बच्चन से शादी हो चुकी थी। इस फिल्म की कास्टिंग ने हर किसी को हैरान कर दिया था। आज भी सिलसिला फिल्म की कास्टिंग को लेकर बात होती है। आइए जानते हैं 'सिलसिला' के लिए यश चोपड़ा ने कैसे रेखा और जया को मनाया था।
पहले परवीन बाबी और स्मिता पाटिल की हुई थी कास्टिंग
यश चोपड़ा की सिलसिला की कास्टिंग बहुत मुश्किल थी। Lehren Retro की मानें तो इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की कास्टिंग हो गई थी। वहीं, एक्ट्रेस की बात करें तो इस फिल्म में परवीन बाबी और स्मिता पाटिल को कास्ट किया था। हालांकि, यश चोपड़ा हिरोइनों की कास्टिंग से खुश नहीं थे। वो फिल्म में रेखा और जया बच्चन को कास्ट करना चाहते थे। हालांकि, उन दिनों रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर की चर्चा थी और अमिताभ और जया की शादी हो चुकी थी। इस स्थिति के चलते यश चोपड़ा कुछ बोल नहीं पा रहे थे।
अमिताभ से यश चोपड़ा ने की थी बात
इसके बाद, यश चोपड़ा इस फिल्म की फाइनल कास्टिंग की चर्चा के लिए अमिताभ बच्चन से कश्मीर मिलने पहुंचे। उस वक्त अमिताभ बच्चन फिल्म कालिया की शूटिंग के लिए कश्मीर में थे। इस मुलाकात में अमिताभ बच्चन ने यश चोपड़ा से पूछा था कि वो फिल्म की कास्टिंग से खुश हैं या नहीं? ऐसे में मौका पाते ही यश चोपड़ा ने कहा कि वो फिल्म में रेखा और जया को कास्ट करमा चाहते हैं।
रेखा और जया से की थी बात
यश चोपड़ा की बात सुनने के बाद अमिताभ बच्चन रेखा और जया बच्चन के साथ काम करने को तैयार हो गए थे बशर्ते दोनों हिरोइनें साथ में काम करने को राजी हों। इसके बाद, यश चोपड़ा ने रेखा और जया बच्चन से अलग-अलग बात की। वो दोनों भी फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक पुराने इंटरव्यू में यश चोपड़ा ने बताया था कि जया इस फिल्म में काम नहीं करना चाहती थीं। हालांकि, फिल्म का क्लाइमेक्स सीन सुनने के बाद जया ने फिल्म में काम करने के लिए हां कर दिया था। बता दें, फिल्म के आखिरी में पति (अमिताभ) अपनी प्रेमिका (रेखा) को छोड़कर अपनी पत्नी (जया) के पास वापस लौट आता है।
फिल्म में जब दोनों हिरोइनों ने काम करने के लिए हां कर दिया था तो यश चोपड़ा ने दोनों को एक हिदायत दी थी। उन्होंने रेखा और जया से कहा था कि देखो तुम दोनों मेरी दोस्त हो और सेट पर कोई गड़बड़ ना करना।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।