Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Actress Himani Shivpuri Exposes Metoo accused Aloknath says only sanskari when not drunk

वो तबतक संस्कारी होते थे जबतक पीते नहीं थे, आलोकनाथ के बारे में बोलीं एक्ट्रेस

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने एक्टर आलोकनाथ के व्यवहार को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। आइए जानते हैं क्या बोलीं हिमानी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 12:22 PM
share Share

बॉलीवुड एक्टर आलोकनाथ को तमाम फिल्मों में पिता का रोल निभाते देखा जा चुका है। आलोकनाथ उस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में आए जब साल 2018 से 19 के बीच बॉलीवुड में मीटू के मामले सामने आए थे। आलोकनाथ पर भी कई हिरोइनों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने आलोकनाथ के व्यवहार को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। उन्होंने एक पॉडकास्ट में कहा कि आलोकनाथ तब तक संस्कारी होते थे जबतक पीते नहीं थे। 

आलोकनाथ के बारे में क्या बोलीं हिमानी शिवपुरी

सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में हिमानी शिवपुरी ने कहा, "पहले मैनें उनके साथ बहुत काम किया है और उनके साथ ये है कि जबतक वो शराब नहीं पीते थे, तबतक वो संस्कारी होते थे। उनकी पर्सनैलिटी जेकिल और हाइड (स्ट्रेन्ज केस ऑफ डॉ जेकिल और मिस्चर हाइड नॉवल के किरदार) थी। 

हिमानी शिवपुरी ने सुनाया किस्सा

हिमानी शिवपुरी ने आगे एक घटना का जिक्र करते हुए बताया, "नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की एक घटना के बाद कभी मुझे उनके साथ कोई परेशानी नहीं हुई। लेकिन मैं लोगों से सुनती थी कि शराब पीने के बाद वो अलग पर्सनालिटी हो जाते हैं। मैं खुद एक बार इस चीज की गवाह बनी थी।" हिमानी ने कहा कि एक बार वो लोग किसी अवॉर्ड शो के लिए यात्रा कर रहे थे। उस दौरान आलोकनाथ बेहद नशे में थे और काबू के बाहर थे। उनकी पत्नी उन्हें शांत रहने के लिए कह रही थीं। हिमानी ने भी उन्हें खुद पर काबू करने के लिए कहा था। हिमानी ने उनसे कहा था, "खुदपर काबू रखें नहीं तो प्लेन से उतार दिए जाएंगे। वो एक बार पहले अपने व्यवहार की वजह से प्लेन से उतारे जा चुके हैं।" 

इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम

हिमानी ने कहा, वो सेट पर बहुत शांत और प्रोफेशनल रहते थे, लेकिन जैसे ही आठ बजते थे , वो एक दूसरे इंसान बन जाते थे।" हिमानी शिवपुरी की बात करें तो उन्होंने फिल्मों और सीरियल दोनों में काम किया है। उन्होंने मैं प्रेम की दीवानी हूं, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मेहंदी और चोरी-चोरी चुपके-चुपके जैसी फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें