Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Actor Pran Had Fear that Public Would Abuse him if Go in Public

प्राण को लगता था लोग उन्हें गालियां देंगे, शादी में जाने से कतरा रहे थे एक्टर, लेकिन फिर हुई यह घटना

  • प्राण ने बॉलीवुड में जो भी किरदार किया उसे यादगार बना दिया। लेकिन एक वक्त था जब उन्हें लगने लगा था कि पब्लिक प्लेस में जाने पर लोग उन्हें गालियां देंगे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 09:06 AM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्राण को भारतीय सिनेमा जगत के इतिहास का सबसे बड़ा विलेन कहा जाता है। एक्टिंग स्कूलों में आज भी प्राण के अभिनय पर उदाहरण दिए जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त पर प्राण को अपने घर से निकलने में भी डर लगता था। उन्हें लगता था कि अगर वो बाहर निकलेंगे तो लोग उन्हें गालियां देंगे। निगेटिव किरदार करते हुए उनकी इमेज ऐसी बन गई थी कि उनकी बेटी भी चाहती थी कि पापा अपनी इमेज पर काम करें।

मनोज कुमार की फिल्म ने बदल दी इमेज

प्राण की बेटी अपने पापा से कहा करती थीं कि मेरे क्लासमेट मुझसे कहते रहते थे कि तुम्हारे पापा एक विलेन हैं। इसलिए प्लीज कुछ अच्छे रोल किया कीजिए। इसी बीच उन्होंने मनोज कुमार की फिल्म उपकार साइन कर ली जिसमें उन्होंने मलंग चाचा का किरदार निभाया था। वह हर किसी के फेवरेट बन गए थे और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हो गई। हिन्दुस्तान-पाकिस्तान की 1965 वाली जंग के बैकड्रॉप में लिखी गई इस फिल्म में प्राण ने उसूलों पर चलने वाले एक ऐसे शख्स का रोल किया था जो मनोज कुमार के लिए आदर्श बनता है।

निगेटिव से पॉजिटिव इमेज में ट्रांसफॉर्मेशन

प्राण ने बताया कि उन्हें लगता था कि अगर वो बाहर निकले तो लोग उन्हें लताड़ना शुरू कर देंगे। लेकिन एक दफा जब वो बाहर निकले तो उन्हें बिलकुल अलग ही तरह का रिएक्शन देखने को मिला। लेकिन लंबे वक्त बाद जब उन्होंने पॉजिटिव रोल प्ले किया तो इसका जादू ऐसा चला कि वो लोगों की नजर में चढ़ गए। कभी विलेन का पर्यायवाची बन चुके प्राण को दुनिया अब एक अच्छे इंसान के तौर पर भी जानती थी। फिर हुई वो घटना जिसने प्राण को भावुक कर दिया था।

प्राण को गाड़ी से उतरने में लग रहा था डर

इंडस्ट्री में एक जानने वाले की शादी थी और स्वाभाविक तौर पर इसमें बहुत सारे लोग आए थे। वेन्यू उससे थोड़ा आगे था जहां गाड़ी लोगों को छोड़ रही थी, और दोनों तरफ वो लोग खड़े थे जो स्टार्स से मिलना चाहते थे। प्राण ने एक पत्रकार को बताया था कि उन्हें डर लगने लगा था कि ये लोग उन्हें गाली देना शुरू कर देंगे। जिस पल वो गाड़ी से उतरे, वहां सन्नाटा पसर गया। अचानक किसी ने चिल्लाया- मलंग चाचा आ रहे हैं। प्राण ने इंटरव्यू में बताया था कि उस दिन उन्हें जो इज्जत मिली उससे वो समझ गए कि आप जो किरदार निभाते हैं, पब्लिक आपको उसी नजर से देखना शुरू कर देती है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें