Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडbollywood actor nirmal pandey was in depression died because of heart attack
इसलिए डिप्रेशन में चले गए थे एक्टर निर्मल पांडे, कम उम्र में आया हार्ट अटैक और चली गई जान

इसलिए डिप्रेशन में चले गए थे एक्टर निर्मल पांडे, कम उम्र में आया हार्ट अटैक और चली गई जान

संक्षेप: बैंडिट क्वीन, इस रात की सुबह जैसी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर निर्मल पांडे को इस वजह से चले गए थे डिप्रेशन में। कई सालों तक रहे परेशान फिर हार्ट अटैक से चली गई जान। जानिए एक्टर के बारे में। 

Sat, 13 Sep 2025 07:56 PMUsha Shrivas लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

फिल्मी दुनिया में कई कलाकार आए और अपने किरदारों से छाप छोड़ गए। लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी रहे जिनकी जिंदगी जितनी चमकदार पर्दे पर दिखी, उतनी ही दर्दनाक पर्दे के पीछे रही। ऐसे ही एक नाम हैं एक्टर निर्मल पांडे का। निर्मल ने बैंडिट क्वीन, इस रात की सुबह नहीं और दायरा जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीत लिया। लेकिन अफसोस, निजी जीवन की उलझनों और करियर की ठोकरों ने उन्हें अंदर ही अंदर तोड़ दिया। नतीजा ये हुआ कि वह गहरे डिप्रेशन में चले गए और महज 47 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनकी जान चली गई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

निर्मल पांडे को मिली पहचान

10 अगस्त 1962 को नैनीताल में जन्मे निर्मल पांडे का असली नाम राजकुमार पांडे था। पढ़ाई-लिखाई के बाद उन्होंने थोड़े समय के लिए नौकरी भी की, लेकिन एक्टिंग के जुनून ने उन्हें दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा तक पहुंचाया। एनएसडी के बाद वह लंदन के थिएटर ग्रुप से जुड़े और हीर-रांझा जैसे नाटकों से अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई। फिर शेखर कपूर की बैंडिट क्वीन में विक्रम मल्लाह का रोल उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

हालांकि, शुरुआती सफलता के बाद निर्मल का करियर उस उड़ान को बरकरार नहीं रख सका। उन्हें ज़्यादातर विलेन के किरदार मिलने लगे। कई बार मजबूरी में उन्होंने ऐसी फिल्में कीं, जो उनके कद के मुताबिक नहीं थीं। यही वजह रही कि धीरे-धीरे उनका मन टूटा और निराशा हावी होने लगी।

डिप्रेशन और निधन

उनके निजी जीवन में भी स्थिरता नहीं रही। साल 1997 में उन्होंने गीतकार व स्क्रीनराइटर कौशर मुनीर से शादी की थी, लेकिन तीन साल बाद ही तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने अर्चना शर्मा से शादी की, जिनसे उन्हें दो बच्चे हुए, मगर यह रिश्ता भी जटिलताओं से घिर गया। दोनों अलग रहने लगे। पारिवारिक जीवन की खटास और करियर की गिरावट ने निर्मल को भीतर तक तोड़ दिया। आखिरकार, इन्हीं परेशानियों और अकेलेपन ने उन्हें डिप्रेशन की ओर धकेल दिया। 18 फरवरी 2010 को अचानक दिल का दौरा पड़ा और महज़ 47 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उनके जाने के बाद रिलीज़ हुई फिल्म लाहौर में उनका एक्टिंग एक यादगार विरासत छोड़ गया।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।