Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood actor Govinda injured by bullet admitted in hospital

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ हादसा, रिवॉल्वर साफ करते वक्त मिस फायर; पैर में लगी गोली

  • बॉलीवुड एक्टर गोविंदा आईसीयू में एडमिट हैं। दरअसल, उनके साथ बहुत बड़ा हादसा हुआ है। रिवॉल्वर साफ करते वक्त मिस फायर हुआ और उनके पैर में गोली लग गई।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 03:57 AM
share Share

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा आईसीयू में हैं। दरअसल, गोली लगने की वजह से वह घायल हो गए हैं। ये घटना मंगलवार की सुबह पौने 5 बजे के आस-पास की है। वह सुबह कोलकाता जाने के लिए निकल रहे थे और उसी समय गलती से मिसफायर हो गया। ऐसे में एक्टर को CRITI केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज हुआ। 

कैसी है गोविंदा की हालत?

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि अभिनेता कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को केस में रख रहे थे और तभी उनके हाथ से बंदूक गिर गई और गोली चल गई। डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है। वह अभी अस्पताल में ही हैं।” मैनेजर ने ये भी कहा कि यह भगवान की कृपा है कि गोविंदा जी को केवल पैर में चोट लगी और कुछ सीरियस नहीं हुआ।

घर पर नहीं थीं पत्नी

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के समय गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा मुंबई में नहीं थी। ऐसे में जब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली तब वह तुरंत मुंबई के लिए निकल पड़ीं। कहा जा रहा है कि वह अगले दो घंटे में मुंबई पहुंच जाएंगी। 

गोविंदा की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा की नेटवर्थ 151 करोड़ रुपये है। गोविंदा के पास तीन घर हैं। एक घर, जिसका नाम जल दर्शन है, उसमें वह अपने बच्चों और पत्नी के साथ रहते हैं। उनका एक घर मड आईलैंड में है जिसे वो फिल्मों की शूटिंग के लिए किराए पर देते हैं। एक घर अमेरिका में है जो किराए पर चढ़ा हुआ है और एक घर कोलकाता में है जहां से उनकी कमाई होती है। इसके अलावा गोविंदा के पास दो फार्महाउस भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें