Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडbobby deol younger son left studies, elder son doing this read

बॉबी देओल के छोटे बेटे ने छोड़ दी पढ़ाई, बड़ा बेटा कर रहा है ये काम…फिल्मों में कदम रख सकते हैं देओल ब्रदर्स

संक्षेप: बॉबी देओल ने हाल में बताया कि वो चाहते थे कि उनके दोनों बेटे पढ़ाई पूरी करें लेकिन उनका छोटा बेटा पढ़ाई छोड़ चुका है। बड़ा बेटा NYU में बिजनेस की पढ़ रहा है। दोनों फिल्मों में कदम रख सकते हैं।

Wed, 8 Oct 2025 02:33 PMUsha Shrivas लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
बॉबी देओल के छोटे बेटे ने छोड़ दी पढ़ाई, बड़ा बेटा कर रहा है ये काम…फिल्मों में कदम रख सकते हैं देओल ब्रदर्स

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल इन दिनों आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड के लिए खबरों में बने हुए हैं। इस सीरीज में एक्टर ने अजय तलवार नाम के एक्टर का किरदार निभाया है। इसके अलावा हाल में एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे किए हैं। बॉबी देओल वैसे यो निजी जिंदगी जीना पसंद करते हैं लेकिन एक्टर के दोनों बेटे आर्यमन और धरम अक्सर खबरों में बने रहते हैं। अब बॉबी ने अपने बेटों के बारे में बात की। एक्टर ने बताया कि उनका छोटा बेटा धरम पढ़ाई छोड़ चुका है।

बेटे ने छोड़ी पढ़ाई

रेडियो नशा के साथ बातचीत में बॉबी देओल ने बताया कि वो चाहते थे कि उनके दोनों बेटे पढ़ाई पूरी करें। बॉबी ने कहा, "मैं चाहता था कि मेरे बेटे पढ़ाई करें, मेरे छोटे बेटे ने 12 वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी है। लेकिन मेरा बड़ा बेटा उन सभी कॉलेज में सेलेक्ट हुआ जिसमें उसने अप्लाई किया था। और उसे NYU स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस में एडमिशन ले लिया। मुझे कॉलेज के बारे में जानकारी नहीं थी लेकिन जब मैं लोगों को बताया था कि मेरा बेटा इस कॉलेज में पढ़ रहा है, तो कहते थे कि ये कितना शानदार कॉलेज है। मैं सोचता था कि अच्छा मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है।”

धरम को है फोटोग्राफी में इंटरेस्ट

बता दें, बॉबी देओल ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी तरह उनके बेटे भी फिल्मों के बिजनेस में आ सकते हैं। लेकिन अभी वो छोटे हैं। आगे आने वाले समय में दोनों शो बिजनेस ज्वाइन कर सकते हैं। उनका छोटा बेटा धरम वीडियो, एडिटिंग, शूटिंग, फोटोग्राफी में दिलचस्पी रखता है। उसे एक सीन के बैकग्राउंड और टेक्निकल चीज़ों की समझ है। तो आने वाले दिनों में आर्यमन और धरम फिल्मों में काम करते दिख सकते हैं।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।