Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडbobby deol says producers did not pay his fees after the film released
बॉबी देओल को नहीं मिलते थे पैसे, फिल्म रिलीज के बाद गायब हो जाते थे प्रोड्यूसर्स

बॉबी देओल को नहीं मिलते थे पैसे, फिल्म रिलीज के बाद गायब हो जाते थे प्रोड्यूसर्स

संक्षेप: बॉलीवुड एक्टर ने बताया कि उन्हें कई बार प्रोड्यूसर्स ने पैसों का वादा कर उन्हें फिल्म की फीस नहीं दी। एक्टर ने कहा कि उनका ये अनुभव अच्छा नहीं था लेकिन उन्हें कई अच्छे प्रोड्यूसर्स भी मिले।

Tue, 16 Sep 2025 04:09 PMUsha Shrivas लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने जल्द आर्यन खान की डायरेक्टोरियल वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज में एक्टर ने एक सुपरस्टार का किरदार निभाया है। सीरीज इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। लेकिन उससे पहले सीरीज के एक्टर्स प्रमोशन में बिजी हैं। हाल में बॉबी ने भी एक इंटरव्यू में आर्यन खान के साथ काम और अपनी लाइफ से जुड़ी बातें बताई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

प्रोड्यूसर्स को ‘ना’ कहने पर नहीं मिली फिल्में

बॉबी ने एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि यह उनके पिता धर्मेंद्र के दौर की बात है। उन्होंने खुलासा किया कि एक बड़े डायरेक्टर, जिनके साथ धर्मेंद्र लगातार हिट फिल्में कर रहे थे। उन्हें डायरेक्टर ने सुपरहिट फिल्म का ऑफर दिया था। लेकिन किसी वजह से धर्मेंद्र को वह फिल्म करने से मना करना पड़ा और इसके बाद उस डायरेक्टर ने कभी उनके साथ काम नहीं किया। बॉबी ने साफ कहा कि उनके साथ ऐसा कभी नहीं हुआ।

नहीं मिले पैसे

बॉबी ने यह भी माना कि उन्होंने हमेशा कम फिल्में कीं। उन्होंने कहा, “मेरे साथ दिक्कत ये रहती थी कि कई प्रोड्यूसर्स ने पैसे पूरे दिए ही नहीं। रिलीज़ से पहले वादे करते थे, लेकिन डबिंग के बाद गायब हो जाते थे। अब वक्त बदल गया है। अब तो ऐसे कॉन्ट्रैक्ट्स बनते हैं जिन्हें पढ़कर ही डर लग जाता है।” बॉबी देओल ने अंत में कहा कि इन तमाम मुश्किलों के बावजूद उन्होंने जिन भी प्रोड्यूसर्स के साथ काम किया है, सबने उन्हें हमेशा प्यार और इज्जत दी है।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।