Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBobby Deol Leg Twisted on Debut Movie Barsaat Set But Brother Sunny Deol Saved Him
बॉबी देओल के साथ हुआ था यह हादसा, भाई सनी की वजह से बचे, आज भी रहता है पांव में दर्द

बॉबी देओल के साथ हुआ था यह हादसा, भाई सनी की वजह से बचे, आज भी रहता है पांव में दर्द

संक्षेप: Bobby Deol: बॉबी देओल ने बताया कि जब डॉक्टर ने इनकार कर दिया तो सनी एयरलिफ्ट करके अपने भाई को लंदन ले गए और वहां जाकर उन्होंने इलाज करवाया। बॉबी ने कहा कि सनी के पास होने पर उन्हें तसल्ली रहती है कि कुछ गलत नहीं होगा।

Sun, 5 Oct 2025 06:44 AMPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल अक्सर ही अपने भाई सनी देओल की तारीफों के पुल बांधते नजर आ जाते हैं। दोनों भाई एक दूसरे को इतना प्यार करते हैं कि हर अच्छे-बुरे मौके पर एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। एक ताजा इंटरव्यू में 'एनिमल' फेम एक्टर बॉबी देओल ने बताया कि कैसे उनकी डेब्यू फिल्म 'बरसात' की शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया था और तब सनी देओल ने काफी फिल्मी अंदाज में अपने भाई को बचाया था। बॉबी ने बताया कि कैसे उस हादसे की वजह से उनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो सकता था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बरसात के सेट पर हुआ था हादसा

बॉबी देओल ने रेडियो नशा के साथ बातचीत में कहा, "मुझे अभी भी याद है कि इंग्लैंड में शूटिंग के दौरान मेरा पैर टूट गया था। मैं घुड़सवारी कर रहा था और मेरा घोड़ा जाकर दूसरे घोड़े से टकरा गया। मेरा संतुलन छूट गया और मैं जमीन पर गिर पड़ा। मैंने देखा कि मेरा एक पैर पूरी तरह मुड़ गया है। मैंने उठने की कोशिश की लेकिन फिर से गिर पड़ा। भईया (सनी देओल) वहीं पर थे, उन्होंने मुझे कंधे पर उठाया और ले गए। मुझे मेरी सारी ताकत उनसे ही मिलती है।"

जब डॉक्टर ने कर दिया था इनकार

बॉबी देओल ने कहा कि सिर्फ सनी देओल के वहां होने से उन्हें यह फील हुआ कि कुछ भी गलत नहीं हो सकता है। लेकिन उसके आगे जो हुआ, उसके लिए शायद बॉबी देओल तैयार नहीं थे। एक्टर ने बताया कि सनी देओल उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने कहा कि उनका पैर बचाया नहीं जा सकता है। इस पर सनी देओल अपने भाई बॉबी को रात में ही एयरलिफ्ट करके लंदन ले पहुंचे। हेलिकॉप्टर से लंदन पहुंचने पर बॉबी देओल की सर्जरी हुई और उनका पैर बचाया जा सका।

आज भी पांव में रहता है हल्का दर्द

बॉबी ने कहा- वो हमेशा मेरे लिए मौजूद होते हैं। एक्टर ने कहा कि उस घटना को आज 30 साल गुजर चुके हैं, लेकिन आज भी उनके पांव में रॉड और स्क्रू पड़े हुए हैं। बॉबी देओल ने बताया कि उन्हें इसकी वजह से थोड़ा दर्द होता है और कई बार असहज महसूस करते हैं, लेकिन वक्त के साथ अब उन्हें इसकी आदत हो चुकी है। बॉबी देओल ने कहा कि सही वक्त पर इलाज करने की वजह से आज वो ना सिर्फ अपने पांव पर खड़े हो पाते हैं, बल्कि डांस कर सकते हैं, कूद सकते हैं, एक्शन सीन कर सकते हैं, किसी को और क्या चाहिए।

Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।