Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडbigg boss 19 Zeishan Quadri goes against his friend amaal, abhishek asks for punishment
Bigg Boss 19: अपने ही दोस्त अमाल के खिलाफ हुए जीशान कादरी, अभिषेक ने की सजा की मांग

Bigg Boss 19: अपने ही दोस्त अमाल के खिलाफ हुए जीशान कादरी, अभिषेक ने की सजा की मांग

संक्षेप: बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें जीशान कादरी अपने दोस्त अमाल के लिए मुसीबत बनते नजर आ रहे हैं। अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे ने बिग बॉस से एक्शन लेने की बात कही है।

Tue, 16 Sep 2025 02:59 PMUsha Shrivas लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 19 में इस हफ्ते के कैप्टेन अमाल मलिक की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। घर के कुछ सदस्यों ने अमाल का काम बढाने के लिए घर की ड्यूटी करने से ही मना कर दिया है। शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें घरवालों को दो गुटों में में देखा जा सकता है। एक तरफ जीशान कादरी हैं और दूसरी तरफ उनका विरोध करने वाले कंटेस्टेंट अभिषेक, प्रणित और खुद अमाल हैं। नये प्रोमो में देखा जा सकता है कि जीशान घरवालों को उन्हें बायकाट करने के लिए खुली चेतावनी देते दिख रहे हैं।

जीशान ने लिया अमाल से पंगा

नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि अभिषेक बिग बॉस के कैमरे के सामने खड़े होकर किसी की हेल्थ पर बात कर रहे हैं। वहीं बसीर कहते दिख रहे हाँ कि उन्हें दूसरों की तकलीफ देखकर मज़ा आ रहा है। प्रणित कहते हैं सजा मिलनी चाहिए। अमाल, जीशान के पास जाकर उन्हें सजा देनी की बात करते हैं। लेकिन जीशान कहते हैं ‘तुम कौन हो बे’। अब आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जीशान, अमाल की कैप्टेनसी के खिलाफ क्यों गए हैं।

नेहल के लिए मुसीबत बने घरवाले

बता दें, बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट ऑडियंस को एंटरटेन करने में लगे हुए हैं। घरवालों का ये खेल अब ऑडियंस भी समझने लगी है। सोशल मीडिया पर अभिषेक बजाज को नंबर 1 खिलाड़ी समझा जा रहा है। वहीं बसीर और गौरव खन्ना के गेम को भी पसंद किया जा रहा है। नए एपिसोड की बात करें तो घर के आधे सदस्यों ने नेहल को परेशान करने के लिए उनकी ड्यूटी बदली हुई है। वहीं अमाल अपनी कैप्टेनसी में वो घर के बॉस बने हुए हैं।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।