Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBhojpuri Superstar Ravi Kishan And His Wife Video Goes Viral On Social Media
भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन की पत्नी ने कैमरे के सामने की ऐसी हरकत, दंग रह गए एक्टर, वीडियो हुआ वायरल

भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन की पत्नी ने कैमरे के सामने की ऐसी हरकत, दंग रह गए एक्टर, वीडियो हुआ वायरल

संक्षेप: रवि को उनकी फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का सम्मान दिया गया। ऐसे में अब रवि किशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनकी पत्नी ने एक्टर संग कुछ ऐसा किया जिसे देखकर वो खुद भी हैरान रह गए।

Sun, 12 Oct 2025 03:31 PMPriti Kushwaha एएनआई
share Share
Follow Us on

भोजपुरी सिनेमा के जाने माने एक्टर और भाजपा सांसद रवि किशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। रवि ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखाया है। ऐसे में अब रवि किशन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के अवॉर्ड से नवाजा गया। रवि किशन को 33 साल बाद मिला फिल्मफेयर में अवार्ड मिला है। इस बात को लेकर रवि काफी खुश नजर आए। रवि को उनकी फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का सम्मान दिया गया। ऐसे में अब रवि किशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनकी पत्नी ने एक्टर संग कुछ ऐसा किया जिसे देखकर वो खुद भी हैरान रह गए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पत्नी ने कैमरे के सामने झटका हाथ

दरअसल, रवि किशन और उनकी पत्नी एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रवि अपनी पत्नी संग स्टेज पर पैपराजी को पोज देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में पैपराजी ने रवि को उनकी पत्नी संग करीब आकर पोज देने को कहा। एक्टर ने भी बिना देरी किए पत्नी के हाथ से मोबाइल लेकर किसी और के हाथ में थमा दिया ताकि वो उनका हाथ पकड़कर अच्छे से पोज दे सकें। रवि ने जैसे ही पत्नी का हाथ पकड़ा उन्होंने एकदम से उनका हाथ झटक दिया। एक्टर की पत्नी की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई। लुक की बात करें तो इस दौरान कपल ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहा है। रवि किशन का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। कई यूजर्स ने पत्नी के इस बिहेवियर पर उनकी निंदा भी की।

अवॉर्ड मिलने पर किया थैंक्स

बता दें कि भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला को शनिवार को गुजरात में आयोजित फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में 'लापता लेडीज' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का सम्मान दिया गया। अवार्ड मिलने के दौरान भावुक हुए रवि किशन के आंसू भी छलके। उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को थैंक यू कहा। साथ ही कामयाबी का क्रेडिट भी दिया।

Priti Kushwaha

लेखक के बारे में

Priti Kushwaha
डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में करीब 8 साल से अधिक का अनुभव। मनोरंजन, लाइफ स्टाइल पर काम कर चुकी हूं। कानपुर, मेरठ, रोहतक, जयपुर और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुकी हूं। कानपुर यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। साथ ही भारतीय विद्या भवन से हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। हिन्दुस्तान लाइव से जुड़ने से पहले हिन्दुस्तान प्रिंट मीडिया, दैनिक भास्कर प्रिंट, राजस्थान पत्रिका डिजिटल, गृहलक्ष्मी, दैनिक जागरण डिजिटल जैसे मीडिया संस्थानों में काम किया। पिछले एक साल से प्रीति कुशवाहा लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ी हैं और एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।