Bhagyashree tells her father in law scolded her when she said I miss you to husband himalaya भाग्यश्री ने पति से आई मिस यू कहा तो ससुर ने लगाई थी डांट; बोलीं- जैसे ही मैंने फोन रखा…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBhagyashree tells her father in law scolded her when she said I miss you to husband himalaya

भाग्यश्री ने पति से आई मिस यू कहा तो ससुर ने लगाई थी डांट; बोलीं- जैसे ही मैंने फोन रखा…

  • भाग्यश्री शाही मराठी परिवार से हैं। उन्होंने जब हिमालय से प्यार हुआ तो पूरा परिवार खिलाफ हो गया था। हालांकि दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह सके और शादी कर ली। अब उन्होंने शादी के बाद का एक किस्सा बताया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
भाग्यश्री ने पति से आई मिस यू कहा तो ससुर ने लगाई थी डांट; बोलीं- जैसे ही मैंने फोन रखा…

मैंने प्यार किया फेम भाग्यश्री और हिमालय में अब तक टीनेज वाला प्यार दिखता है। जब उनकी नई शादी हुई थी तब तो एक-दूसरे के बिना रहना मुश्किल था। भाग्यश्री ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके पति बाहर गए थे और उन्होंने फोन पर आई मिस यू बोल दिया था। इस पर उनके ससुर ने डांट लगाई थी। इसके बाद वह हिमालय को चिट्ठियां लिखने लगी थीं।

जब भाग्यश्री को आई पति की याद

मैंने प्यार किया में सलमान खान के अपोजिट दिखीं भाग्यश्री ने हिमालय के साथ घर बसाने के लिए ग्लैमर इंडस्ट्री छोड़ दी थी। फिल्मों में एंट्री के बाद ही 1990 में उन दोनों ने शादी कर ली थी। शादी के बाद हिमालय बिजनस के लिए चेन्नई शिफ्ट हो गए थे। प्रेग्नेंट भाग्यश्री को उनकी याद आ रही थी। हिमालय का फोन आया और भाग्यश्री ने बात करते-करते उनसे आई मिस यू बोल दिया। बस पास बैठे उनके ससुर को ये बात खटक गई।

ससुर ने जमकर डांटा

भाग्यश्री ने हॉटरफ्लाई को बताया, 'जैसे मैंने फोन रखा मेरे ससुर ने मुझे डांटा। बोले वो वहां पे क्या खेलने के लिए गया है? मिसिंग यू बोलोगे तो फिर भाग के वापस आने की इच्छा होगी। मैंने सोचा हे राम, आई लव यू बोल नहीं सकते, मिसिंग यू नहीं बोल सकते। फिर करूं क्या? तो उस दिन के बाद मैं उन्हें रोज एक चिट्ठी लिखने लगी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें