Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBal Thackeray Grandson Aaishvary Thackeray Bollywood Debut In 2025

बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य हैं बॉलीवुड में धमाका करने को तैयार, जानें कब रिलीज होगी डेब्यू फिल्म

बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे बॉलीवुड में अपना धमाका करने के लिए तैयार हैं। फैंस भी ठाकरे परिवार के ऐश्वर्य की परफॉर्मेंस देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 11:37 PM
share Share

शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की पॉलिटिकल लिगेसी को उनके बेटे उद्धव, पोते आदित्य और भतीजे राज ठाकरे आगे बढ़ा रहे हैं। लेकिन बाल ठाकरे का एक पोता है, जो अपना करियर पॉलिटिक्स में नहीं, बल्कि बॉलीवुड में बना रहा है। यह नाम ऐश्वर्य ठाकरे हैं और वह अगले साल 2025 में अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।

2025 में ऐश्वर्य का डेब्यू

ऐश्वर्य ठाकरे सोशल एक्टिविस्ट और फिल्म प्रॉड्यूसर स्मिता के बेटे हैं। बाला साहेब के बेटे जयदेव और स्मिता के बीच शादी हुई थी, लेकिन 2004 में दोनों का तलाक हो गया। अब ऐश्वर्य ठाकरे बॉलीवुड में ग्रैंड एंट्री के लिए तैयार हैं। हालांकि, उन्हें कौन सा डायरेक्टर लॉन्च करने जा रहा है और फिल्म का क्या नाम होगा, इस पर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

भंसाली को कर चुके हैं असिस्ट

भले ही अगले साल ऐश्वर्य की बॉलीवुड में एंट्री होने जा रही हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर जाना पहचाना चेहरा बन चुके हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। ऐश्वर्य को बॉलीवुड में फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी में उन्हें असिस्ट करने का मौका भी मिल चुका है।

कॉलेज के समय से ही ऐश्वर्य एक्टिंग में करियर बनाना चाहते थे। उन्होंने कॉलेज और उसके बाद भी काफी थिएटर भी किया है। यह उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी देखा जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने फिल्ममेकिंग की भी कई सालों तक ट्रेनिंग ली है। कई बार ऐश्वर्य ठाकरे और पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला एक साथ पार्टी और अन्य जगह साथ दिखाई दिए गए हैं, जिससे दोनों के डेट करने की भी अटकलें लगाई जाती रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें