Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBahubali Movie Rajamouli Had Few Shots in Mind While Announcing the Movie

बाहुबली: राजामौली के दिमाग में थे बस ये 3 सीन, इस हॉलीवुड स्टार को दिया था भल्लालदेव का रोल

संक्षेप: Bahubali Movie Kissa: कम लोग जानते हैं कि जब राजामौली ने बाहुबली अनाउंस की तब उनके दिमाग में कोई फाइनल कहानी नहीं थी। बस 3 सीन थे जिनके इर्द-गिर्द वो कहानी रखना चाहते थे।

Wed, 8 Oct 2025 10:37 AMPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
बाहुबली: राजामौली के दिमाग में थे बस ये 3 सीन, इस हॉलीवुड स्टार को दिया था भल्लालदेव का रोल

एसएस राजामौली की साल 2015 में आई फिल्म 'बाहुबली' ने उन्हें इंटरनेशनल फेम दिया। राजामौली सिर्फ साउथ फिल्मों के डायरेक्टर नहीं रहे, बल्कि वो देश के सबसे बड़े और कामयाब निर्देशकों में गिने जाने लगे। इसके बाद बाहुबली-2 और RRR के जरिए राजामौली ने साबित कर दिया कि उनकी पहली फिल्म का ब्लॉकबस्टर हिट होना कोई तुक्का नहीं था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब राजामौली ने बाहुबली फिल्म अनाउंस की, तब उनके दिमाग में बस तीन सीन थे, जिन्हें जोड़कर उन्हें पूरी फिल्म गढ़नी थी। तो चलिए जानते हैं देश को ऑस्कर दिलाने वाले डायरेक्टर के बारे में यह किस्सा।

राजामौली के दिमाग में थे कुछ सीन

फिल्म के को-प्रोड्यूसर शोभू यरलागड्डा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब फिल्म के अनाउंसमेंट के लिए प्रेस मीट रखी गई तब तक कोई कहानी लॉक नहीं की गई थी। यानि राजामौली के जेहन में कुछ कहानियां ड्राफ्ट में तो थीं, लेकिन वो यह पक्का नहीं कर पाए थे कि फिल्म की असल कहानी क्या होगी। उन्हें कहानी को पॉलिश और फाइनल करने को लेकर काम करना था। शोभू ने बताया, "उनके (राजामौली के) दिमाग में कुछ सीन थे।" इन सीन्स के बारे में भी शोभू ने बताया।

यह हॉलीवुड स्टार बनता भल्लाल देव

उन्होंने कहा, "एक बच्चे को हवा में उठाया गया है, एक तो वो सीन था। दूसरा सीन था जिसमें कटप्पा शिवड़ू का पैर उठाकर अपने सिर पर रखता है। तीसरा वो जिसमें कटप्पा कहता है मैंने बाहुबली को मारा।" इतना ही नहीं, फिल्म में भल्लालदेव का किरदार हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'एक्वामैन' के लीड एक्टर जैसन मोमोआ करने वाले थे। शोभू ने बताया कि उनसे संपर्क भी किया गया था लेकिन बात नहीं बन सकी, जिसके बाद मेकर्स ने राणा दग्गुबाती से संपर्क किया।

ये भी पढ़ें:लगातार नीचे आ रही 'सनी संस्कारी' की कमाई, जानिए 6वें दिन कितना रह गया कलेक्शन
ये भी पढ़ें:कांतारा चैप्टर 1 पहुंची ₹400 करोड़ के पार, सिर्फ 6 दिनों में तोड़ दिए ये रिकॉर्ड
Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।