Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBadshah Opens Up On His Separation From Ex Wife Jasmine Says It Was Not Healthy For Our Child

जैस्मिन से तलाक पर बादशाह ने खोली दिल की बात, अलग होने की वजह पर बोले- हमारी बेटी के लिए सही नहीं था

बादशाह ने हाल ही में अपने तलाक को लेकर बात की और बताया कि आखिर क्यों उन्होंने जैस्मिन से रिश्ता खत्म करने का फैसला किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बेटी के साथ उनका कैसा बॉन्ड है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 02:34 PM
share Share

सिंगर बादशाह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम बात करते हैं। बादशाह ने जैस्मिन मसीह से शादी की थी। दोनों की बेटी भी है। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा चला नहीं और दोनों अलग हो गए। अब बादशाह ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान जैस्मिन से तलाक पर बात की। बादशाह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की वजह से अलग होने का फैसला लिया।- सिंगर ने इसकी वजह भी बताई है।

बेटी की वजह से क्यों हुए अलग

बादशाह ने प्रखर के प्रवचन के पॉडकास्ट में कहा, 'हमने सब करने की कोशिश की। हमने अपना बेस्ट दिया। हम अलग इसलिए हुए क्योंकि यह हमारे बच्चे के लिए सही नहीं था। मैं अपनी बेटी से मिलता हूं, लेकिन ज्यादा नहीं क्योंकि वह लंदन में रहती है।'

कैसा है बेटी के साथ रिश्ता

बेटी के साथ अपने रिश्ते पर बादशाह ने कहा, 'हमारा काफी फ्रेंडली रिलेशन है। वह मेरे कॉन्सर्ट में आई थीं और बोलती कि मेरे पापा कूल हैं। लेकिन वह फैन नहीं हैं। वह ब्लैकपिंक सुनती हैं। एक म्यूजिशियन होने के नाते किसी और म्यूजिशियन के मर्चेंडाइस को खरीदना थोड़ा दर्द देता है।'

प्यार को लेकर क्या बोले सिंगर

बादशाह ने लव और रिलेशनशिप को लेकर कहा, 'मेरे लिए प्यार मतलब किसी का ध्यान रखना बिना जजमेंट के। प्यार का सबसे बड़ा फॉर्म है ध्यान रखना।'

रिलेशनशिप को कहा एक जॉब

सिंगर ने फिर रिलेशनशिप को लेकर कहा कि रिलेशनशिप एक ड्यूटी है, एक जॉब है जो काफी कॉम्प्लिकेटेड होता है। किसी के साथ लाइफ स्पेंड करना एक जॉब है। खासकर तब जब आप एक जोन में रहना चाहते हो जहां आप खुश हो और डिस्टर्ब नहीं। तो जब आप रिलेशनशिप में आते हो एक जॉब हो जाती है ओपीनियंस को बैलेंस करना। मुझे लगता है मेरे पैरेंट्स हीरो हैं क्योंकि मैं ऐसा नहीं कर सकता।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा नाम

बता दें कि कुछ दिनों से बादशाह का नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों साथ में कई बार विदेश में टाइम स्पेंड करते नजर आए हैं। हालांकि एक्ट्रेस का कहना है कि बादशाह उनके अच्छे दोस्त हैं।

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'बादशाह अच्छे दोस्त हैं। वह काफी सिंपल, रियल और अच्छे इंसान हैं। मुझे लगता है यही हमारे बीच में कॉमन है इसलिए हम अच्छे दोस्त हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें