
Baaghi 4 की टिकटों पर मिल रहा 50% डिस्काउंट, जानिए कैसे उठाएं बंपर ऑफर का फायदा
संक्षेप: Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन धमाकेदार बनाने की कोशिश में मेकर्स ने टिकटों पर 50% डिस्काउंट ऑफर लगा दिया है। जानिए क्या है यह ऑफर और कैसे उठाएं इसका लाभ।
टाइगर श्रॉफ के फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म 'बागी-4' का बड़ी बेसब्री से इंतजार था। अब जब फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो रही है तो मेकर्स ने दर्शकों एक और गुड न्यूज दे डाली है। फिल्म की टिकटों पर मेकर्स ने 50% का डिस्काउंट ऑफर चला दिया है। यानि अगर आप रिलीज वाले दिन के लिए फिल्म की टिकटें खरीदते हैं तो आपको इस ऑफर का लाभ मिल सकता है। लेकिन ऑफर का फायदा कैसे उठाना है? चलिए आपको बताते हैं।

फिल्म की रिलीज को सेलिब्रेट करते हुए बागी-4 के मेकर्स ने यह ऑफर निकाला है। अगर आप टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म 'बुक माय शो' के जरिए टिकट खरीदते हैं तो पहले दिन की बुकिंग के लिए आपको 150 रुपये तक 50% का डिस्काउंट मिलेगा। लेकिन यह ऑफर तभी लागू होगा जब आप कम से कम 2 टिकटें खरीदते हैं। बागी-4 का ट्रेलर पहले ही यूट्यूब और बाकी जगहों पर धूम मचा रहा है। फिल्म में संजय दत्त काफी वहशी अवतार में नजर आए हैं और इसमें काफी विचलित करने वाले सीन भी डाले गए हैं।
मेकर्स को इस ऑफर का फायदा रिलीज वाले दिन ही तगड़ी एडवांस बुकिंग के जरिए मिल सकता है। पिछली 'बागी' फिल्मों की तुलना में इस पार्ट में मेकर्स एक्शन और थ्रिलर का लेवल काफी ऊपर लेकर गए हैं और इसकी झलक आपको ट्रेलर में भी साफ तौर पर मिलती है। अहमद कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आपको काफी हाई ऑक्टेन एक्शन सीन देखने को मिलेंगे और पिछले पार्ट की तुलना में शूटिंग लोकेशन्स भी काफी ग्रैंड रखी गई हैं।

लेखक के बारे में
Puneet Parasharलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




