Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडArijit singh is in to ganja i am in to drinks says zubeen garg in old interview
अरिजीत सिंह गांजा लेते हैं और मैं… जुबिन गर्ग का पुराना इंटरव्यू वायरल, बोले- वह मेरे भाई जैसे

अरिजीत सिंह गांजा लेते हैं और मैं… जुबिन गर्ग का पुराना इंटरव्यू वायरल, बोले- वह मेरे भाई जैसे

संक्षेप: जुबिन गर्ग का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि मुंबई क्यों पसंद नहीं है। साथ ही वह अरिजीत सिंह के बारे में भी बोले हैं। जुबिन ने बताया था कि अरिजित गांजा पसंद करते हैं जबकि उन्हें धुआं पसंद नहीं।

Fri, 3 Oct 2025 01:26 PMKajal Sharma लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

असम के दिवंगत सिंगर जुबिन गर्ग अरिजीत सिंह को अपने भाई जैसा मानते थे। यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू में कही थी। उनके निधन के बाद इसकी क्लिप वायरल हो रही है। इसमें जुबिन बोल रहे हैं कि अरिजित गांजा पसंद करता है और मैं शराब। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें मुंबई पसंद नहीं है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अरिजीत लेते हैं गांजा

इंटरव्यू में जुबिन अरिजीत का जिक्र आने पर बोलते हैं, 'वह मेरे भाई की तरह है। वह गांजा लेता है और मैं ड्रिंक्स।' जुबिन ने यह भी बताया था कि उन्हें धुआं पसंद नहीं है, सिगरेट और गांजा से भी नफरत है। जुबिन ने बताया कि वह कई बार शोज में भी पीकर परफॉर्म करते थे। 22 साल की उम्र में पीना शुरू किया लेकिन तबीयत बिगड़ने पर कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं। अब शो के बाद पीते हैं।

नहीं पसंद है मुंबई

जुबिन ने बताया कि या अली गाने के बाद उन्होंने अपने पीक पर मुंबई छोड़ दिया। उनसे पूछा गया कि क्या वह वहां के दोस्त और वो लाइफ याद नहीं करते? इस पर जुबिन बोले, हां,अभी भी बॉम्बे में मेरा घर है लेकिन वहां का हौच-पौच नहीं पसंद है।' जुबिन ने बताया कि मुंबई के लोगों में ज्यादा एटिट्यूड होता है।

मौत का मामला संदिग्ध

जुबिन गर्ग सिंगापुर नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने गए थे। वहां 19 सितंबर में उनका डूबने से निधन हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। असम पुलिस ने म्यूजिशियन शखरज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महानता को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। घटना के वक्त दोनों वहां मौजूद थे। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को उनके खिलाफ कुछ सबूत मिले हैं।

Kajal Sharma

लेखक के बारे में

Kajal Sharma
काजल शर्मा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट में एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल टीम को लीड करती हैं। पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव रखने वाली काजल ने प्रिंट और डिजिटल, दोनों ही माध्यमों में अपनी पहचान बनाई है। फिल्म, टीवी, फैशन और सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर लेखन, कंटेंट प्लानिंग और एग्जिक्यूशन में उनकी गहरी पकड़ है। सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर उनकी पैनी नजर रहती है, जिन्हें वह दिलचस्प अंदाज में खबरों के जरिए पाठकों तक पहुंचाती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।