Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडArbaaz Khan Son Arhaan Video With Step Mother Sshura Khan Viral

अरबाज खान के बेटे अरहान का सौतेली मां के साथ वीडियो वायरल, दोनों का बॉन्ड देखकर फैंस हुए खुश

अरबाज खान के बेटे अरहान और सौतेली मां शूरा के बीच काफी अच्छा बॉन्ड है। अब दोनों हाल ही में साथ में नजर आए।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 01:16 PM
share Share

अरबाज खान की पत्नी शूरा खान की मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान के साथ अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों कई बार एक साथ देखे जा चुके हैं। हाल ही में अरहान और शूरा मुंबई में देखे गए, जिनका वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। दोनों के चेहरे पर स्माइल थी और फिर दोनों कार में बैठकर रवाना हो गए।

वीडियो में क्या हुआ

इस दौरान शूरा खान ने चॉकलेट ब्राउन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई थी, जबकि अपने बालों पर क्लचर लगाया हुआ था। वहीं, अरहान खान ने फुल स्लीव टीशर्ट और लाइट ब्लू कलर की डेनिम पहन रखी थी। इस अरहान मोबाइल पर किसी से बात करते हुए भी दिखाई दिए। वीडियो में शूरा कार की आगे वाली सीट पर बैठीं, जबकि अरहान पीछे वाली सीट पर बैठे थे।

लोगों के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर यह वीडियो पैपराजी वरिंदर चावला ने शेयर किया है, जोकि अब वायरल हो गया है। इस पोस्ट पर 14 हजार से ज्यादा लाइक्स और कई कमेंट्स आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा है कि शूरा तो उर्मिला मातोंडकर की तरह दिखाई देती हैं। वहीं, कुछ और यूजर्स ने हार्ट वाले स्माइली भी बनाए। वहीं कुछ तो दोनों के बॉन्ड की तारीफ कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि अरहान का अपनी सौतेली मां के साथ दोस्त जैसा बॉन्ड है।

बता दें कि अरबाज और शूरा की शादी के दौरान अरहान ने स्पेशल परफॉर्मेंस भी दी थी। वह अपने पिता की दूसरी शादी से काफी खुश थे।

शूरा के बारे में बता दें कि वह पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं। उनका और अरबाज का पिछले साल दिसंबर में निकाह हुआ था। सलमान खान की बहन अर्पिता के घर पर हुए समारोह के बाद अरबाज ने सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर की थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें