Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnupam Kher Still Has Not Paid His Actors And Financers After 50 Crore Tanvi the Great Underperforms
तन्वी द ग्रेट के नहीं चलने से अनुपम खेर हुए निराश, बोले- अब तक नहीं दिए एक्टर्स को पैसे

तन्वी द ग्रेट के नहीं चलने से अनुपम खेर हुए निराश, बोले- अब तक नहीं दिए एक्टर्स को पैसे

संक्षेप: अनुपम खेर की हाल ही में फिल्म रिलीज हुई है तन्वी द ग्रेट, लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला जिससे अनुपम खेर को काफी दुख है। उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म के लिए उन्होंने कई लोगों से पैसे मांगे हैं।

Thu, 24 July 2025 04:59 PMSushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट हाल ही में रिलीज हुई है जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। नई फिल्म सैयारा रिलीज हुई है और इस वजह से तन्वी की कमाई पर भी असर पड़ा है। बता दें कि इस फिल्म में ना सिर्फ अनुपम ने परफॉर्म किया है बल्कि इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। अब अनुपम ने बताया कि फिल्म का बजट 50 करोड़ है और अभी तक एक्टर्स को उनकी फीस नहीं दी गई है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

क्या बोले अनुपम

रिपब्लिक से बात करते हुए अनुपम ने कहा, 'तन्वी ने कोई जजबरदस्त कलेक्शन या कुछ भी नहीं दिया है। दरअसल, पिछले 10 सालों से सिनेमा बिजनेस की तरह हो गया है। हमें लगता है कि अगर फिल्म की कमाई अच्छी नहीं हुई तो मतलब फिल्म अच्छी नहीं है। मैं भी इस बिजनेस वर्ल्ड का हिस्सा हूं। लेकिन जब हमने बजट बनाया वो 50 करोड़ के आस-पास हुआ। एक जेंटलमेन थे जिन्होंने कहा कि वह 50 प्रतिशत देंगे बजट का जो कि एक बड़ा अमाउंट है। सब तैयारी हो गई और फिर शूट से 1 महीने पहले मुझे बताया गया कि वह फिल्म को फाइनेंस नहीं कर पाएंगे।'

फिल्म के 10 प्रोड्यूसर्स

इसके बाद अनुपम को दूसरे इंडीपेन्डेंट फाइनेंसर्स पर डिपेंड होना पड़ा। अनुपम ने कहा, 'मैंने अपने कुछ दोस्तों को कॉल किया भारत और यूएस में। हमारी फिल्म के 10 को प्रोड्यूसर्स थे। यह दरअसल क्राउंड फंडड है। मैंने उन्हें फिल्म का सिनोप्सिस भेजा और उनका फिल्म से कोई लेना-देना नहीं था। वे बिजनेसमैन हैं और सिर्फ बैंक में काम करते हैं या डॉक्टर्स हैं। मैंने उन्हें कहा कि जब फिल्म रिलीज होगी तब मैं पैसे वापस कर दूंगा। लेकिन उनमें से किसी ने अभी तक मांगा नहीं।'

कास्ट को नहीं दिए पैसे

अनुपम ने आगे कहा, 'आपको एक और इंट्रेस्टिंग बात बताऊं? मेरे सभी 4 कास्ट ने डिसाइड किया कि वे मुझसे पैसे नहीं लेंगे। अरविंद स्वामी, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी, मैं इन सबके पास गया और बताया कि क्या हुआ है। मैंने कहा मैं पे कर दूंगा और उन्होंने कहा कि क्या हमने मांगा?'

Sushmeeta Semwal

लेखक के बारे में

Sushmeeta Semwal
सुष्मिता सेमवाल उत्तराखंड से हैं, लेकिन बचपन दिल्ली-एनसीआर में बीता और यहीं से पढ़ाई की। अब फिलहाल चंडीगढ़ में रहती हैं। सुष्मिता ने अपने करियर की शुरुआत लाइव हिन्दुस्तान से की। इसके बाद टीवी-9 डिजिटल में काम किया और फिर लाइव हिन्दुस्तान में वापसी की। अभी सुष्मिता मनोरंजन सेक्शन में काम कर रही हैं। बॉलीवुड की फिल्में, रियलिटी शोज, ओटीटी, टीवी की खबरों पर सुष्मिता की पारखी नजर रहती है। सुष्मिता को फिल्में देखना, म्यूजिक सुनना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।