Hamare Baarah: हमारे बारह पर मचे बवाल पर भड़के अन्नू कपूर, बोले- वो बंदूक ला सकते हैं तो हम भी
- अन्नू कपूर की फिल्म हमारे बारह रिलीज होने वाली है। लोग इसको बैन करने की मांग कर रहे हैं और एक्टर्स को जान से मारने और रेप तक की धमकियां मिल रही हैं। इस बीच अन्नू कपूर ने अपनी बात रखी है।
अन्नू कपूर स्टारर फिल्म हम दो हमारे बारह पर काफी बवाल मचा हुआ है। कई लोगों का मानना है कि मूवी के जरिये एक खास समुदाय पर निशाना साधा गया है। इस वजह से इस पर बैन लगाने की मांग की जा रही है। फिल्म के कलाकारों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अब अन्नू कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान हम दो हमारे बारह पर छिड़े घमासान पर बात की है। उनका कहना है कि वह फिल्म सिर्फ इसलिए कर रहे हैं कि उन्हें अच्छे पैसे मिल रहे हैं। अन्नू का कहना है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है। लोग अगर बंदूक से बात करेंगे तो वे भी बंदूक से जवाब देंगे।
मैं नास्तिक हूं
अन्नू कपूर ने न्यूज18 शोशा से बातचीत में कहा, पर्सनल और इम्पर्सनल लेवल पर मैं नास्तिक हूं। मेरे डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को लगा कि उनके नजरिये को पर्दे पर उतारने के लिए मैं सही आदमी हूं। इसलिए मैंने अपने कैरेक्टर को जस्टिफाई करने की बेस्ट कोशिश की है। बाकी मुझे किसी चीज से फर्क नहीं पड़ रहा। फिल्मों में अभिनय करना होता है जहां मुझे आर्टिस्ट चुना गया है और मेरा काम अपनी कला को जस्टिफाई करना है।
पैसे के लिए की है फिल्म
अन्नू ने कहा कि हमारे बाराह करने की उनकी वजह यह है कि उन्हें अच्छा पैसा मिल रहा था और आखिर में वही मैटर करता है। वह बोले, मैं धार्मिक इंसान नहीं हूं। मुझे धर्म या राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। मैंने यह फिल्म की क्योंकि उन्होंने अच्छा पैसा दिया। पैसा दिया इसीलिए करा। मैं पैसे के लिए काम करता हूं। पर खड़ा पैसे के लिए ना मैं कभी किसी की जेब काटूंगा, ना चोरी करूंगा ना गला घोटूंगा और ना अपने देश को बेचूंगा। लोग हर वक्त प्रोपागैंडा का बात करते रहते हैं। मैं इससे परेशान नहीं हूं। मैं लोगों से दरख्वास्त करूंगा कि फिल्म देखें फिर तय करें कि हमारी फिल्म कह क्या रही है। उन्होंने फिल्म देखी नहीं है तो मैं समझ नहीं पा रहा कि जज क्यों कर रहे हैं।
हम भी लाएंगे बंदूक
फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है और धमकियां मिल रही हैं। महिला एक्टर्स को रेप की धमकियां मिल रही हैं। इस पर अन्नू कपूर का कहना है, सेंसर बोर्ड जिम्मेदार अथॉरिटी है जिसने फिल्म पास की। हमने उनको इतना पावर दिया है कि फिल्म पास कर सकें, इस पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए। फिल्में ऑडियो विजुअल मीडियम हैं। जो हमारी फिल्म के खिलाफ आवाज उठाना चाहता है उसे शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए ना कि गाली और बंदूक से। अगर वे बंदूक ला सकते हैं तो हम भी लाएंगे। फिल्म को लोग गाली दे रहे हैं इसका मतलब वे पहले ही हार गए हैं और हम जीत गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।