Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnnu Kapoor Finally Break Silence On Kiss Controversy With Priyanka Chopra In 7 Khoon Maaf Movie
26 साल छोटी जिस एक्ट्रेस को बेटी बोलता था ये एक्टर, उसके साथ Kiss सीन पर मचा था बवाल, कहा- बेटी बोलता हूं तो इसका मतलब..

26 साल छोटी जिस एक्ट्रेस को बेटी बोलता था ये एक्टर, उसके साथ Kiss सीन पर मचा था बवाल, कहा- बेटी बोलता हूं तो इसका मतलब..

संक्षेप:  न्नू एक शानदार एक्टर होने के साथ-साथ बेबाक इंसान भी हैं, जो हर मुद्दे पर बिना किसी झिझक खुलकर अपनी बात रखते हैं। अन्नू कपूर ने अपने करियर में करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इसी बीच अब अन्नू कपूर अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बने में बने हुए हैं।

Sun, 12 Oct 2025 10:10 AMPriti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर आज इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई तरह के किरदारों को पर्दे पर जिया है। अन्नू एक शानदार एक्टर होने के साथ-साथ बेबाक इंसान भी हैं, जो हर मुद्दे पर बिना किसी झिझक खुलकर अपनी बात रखते हैं। अन्नू कपूर ने अपने करियर में करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इसी बीच अब अन्नू कपूर अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बने में बने हुए हैं। इस दौरान उन्होंने प्रियंका चोपड़ा संग अपने किस सीन को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

गूगल पर अन्नू कपूर के साथ आता है प्रियंका का नाम

दरअसल, अन्नू कपूर ने शुभंकर मिश्रा को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उनके पॉडकास्ट में अन्नू ने पर्सनल लाइफ कसे लेकर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए। ऐसे में भला इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा संग उनके किस सीन का जिक्र कैसे न होता। अन्नू से कहा कि प्रियंका चोपड़ा का जिक्र आपके साथ काफी चलता है। आज भी गूगल पर अन्नू कपूर डालो तब भी आता है किस सीन के बारे में। ऐसा शिकायत रहा आपको कि क्यों उन्होंने मना कर दिया था।

प्रियंका को बेटी बोलते हैं अन्नू

इस पर अन्नू कपूर बोले कि ये 'सात खून माफ' में था। इस फिल्म को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट की थी। अन्नू ने बताया, 'प्रियंका के दिवंगत पिता कर्नल साहब से अच्छे संबंध थे। वो अक्सर मिल जाते थे। मैं प्रयिंका को सेट पर बेटा कहके बोलता था कि बेटा ये सीन करना है। अब ऐसे में किस सीन होगा तो जाहिर है वो हिचकिचाएगी।'

किस सीन को लेकर मचा था हंगामा

अन्नू ने आगे बताया, 'उन्होंने विशाल से कहा कि इस सीन को हटा दो।' इस पर जब अन्नू से सवाल किया गया कि क्या उन्हें बेटी वाली फीलिंग्स आ रही थी। इस पर उन्होंने कहा, 'नहीं ऐसा नहीं था, लेकिन हां अगर मैं बेटी बोल रहा हूं तो कुछ और समझे ऐसा नहीं। ये सब उस वक्त मीडिया का स्टंट था। मुझे तो ये भी लग रहा है कि प्रियंका ने भी इस पर कुछ नहीं बोला होगा।'

Priti Kushwaha

लेखक के बारे में

Priti Kushwaha
डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में करीब 8 साल से अधिक का अनुभव। मनोरंजन, लाइफ स्टाइल पर काम कर चुकी हूं। कानपुर, मेरठ, रोहतक, जयपुर और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुकी हूं। कानपुर यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। साथ ही भारतीय विद्या भवन से हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। हिन्दुस्तान लाइव से जुड़ने से पहले हिन्दुस्तान प्रिंट मीडिया, दैनिक भास्कर प्रिंट, राजस्थान पत्रिका डिजिटल, गृहलक्ष्मी, दैनिक जागरण डिजिटल जैसे मीडिया संस्थानों में काम किया। पिछले एक साल से प्रीति कुशवाहा लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ी हैं और एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।