Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh Bachchan Would Party Till Late Night Jaya Bachchan Would Look For Him Satte Pe Satta Actor Sachin Pilgaonkar

रात के एक-दो बजे तक पार्टी करते थे अमिताभ बच्चन, सचिन पिलगांवकर बोले- 'जया जी उन्हें…'

  • सचिन पिलगांवकर ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के अपने अनुभवों का साझा किया। उन्होंने बताया कि सत्ते पर सत्ता के दौरान कैसे अमिताभ की दोस्ती पूरी कास्ट से हो गई थी और वो देर रात तक कास्ट के साथ पार्टी करते थे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 12:21 PM
share Share

फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सचिन पिलगांवकर ने एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के साथ की फिल्म सत्ते पर सत्ता को याद करते हुए एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन शूटिंग पर पैकअप होने के बाद भी फिल्म की टीम के साथ बैठकर बातें किया करते थे और जया बच्चन उन्हें ढूंढती थीं। इस इंटरव्यू के दौरान, सचिन पिलगांवकर ने अमिताभ बच्चन के नेचर को भी लेकर बात की।

देर रात तक पार्टी करते थे अमिताभ बच्चन

रेडियो नशा के साथ खास बातचीत में सचिन ने बताया कि जब वो सत्ते पर सत्ता के शूट के लिए कश्मीर गए हुए थे तो अमिताभ के साथ उनकी पत्नी जया बच्चन और उनके बच्चे भी आए थे। उन्होंने बताया कि अमिताभ बच्चन देर रात तक फिल्म की कास्ट के साथ पार्टी करते थे और जया बच्चन उन्हें ढूंढती थीं। अमिताभ बच्चन की तारीफ करते हुए सचिन ने कहा, "वो अपने बड़ों की इज्जत तो करते ही हैं, लेकिन साथ में वो अपने छोटों की भी इज्जत करते हैं। अगर वो शूट के लिए बैठे हैं, और मैं उनसे जाकर मिलूं, तो वो खड़े हो जाएंगे, अपना हाथ मिलाएंगे। ये उनके संस्कार हैं।"

फिल्म के सेट का सुनाया किस्सा

सत्ते पर सत्ता की बात करते हुए सचिन ने बताया कि सेट पर बहुत बढ़िया माहौल होता था। उन्होंने बताया, हम बहुत मजे करते थे। ऐसा लगता था कि हम पिकनिक पर आए हों। हम सब वाहियात लोगों के बीच केवल अमिताभ बच्चन शरीफ थे।" उन्होंने कहा कि डिसिप्लिन व्यक्ति होने के बाद भी अमिताभ बच्चन की कास्ट के साथ दोस्ती हो गई थी।

जया बच्चन अमिताभ बच्चन को ढूंढती थीं

सचिन ने बताया कि कश्मीर के शूट के वक्त, "जया जी और उनके बच्चे भी आए थे, वो उनके साथ होटल (ओबरॉय पैलेस) में रुक रहे थे, हर दिन पैकअप के बाद अमित जी अपनी कार में बैठते थे और ब्रॉडवे होटल (जहां फिल्म की बाकी कास्ट रुकी थी) आकर हमारे साथ पार्टी करते थे।" सचिन ने आगे बताया, "वो ओबेरॉय पैलेस नहीं जाते थे। जया जी उनको ढूंढती थीं, उस वक्त मोबाइल नहीं होते थे। अमित जी हमसे कहते थे कि जया जी को फोन करके बता दो, हम यहां पर हैं। वो हमारे साथ रात के एक-दो बजे तक बैठकर बाते करते थे।"  उन्होंने कहा कि उन्हें (अमिताभ बच्चन) हमारे पास बैठना पसंद था, उनके लिए ये सब नया था। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें