Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh Bachchan Movie Kissa When His Character was Created Dumb for this Reason

फिल्म जिसमें गूंगे बने थे अमिताभ बच्चन, पहले दिए गए थे डायलॉग, लेकिन फिर इस गलती के चलते...

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की एक फिल्म ऐसी भी है, जिसमें उन्होंने एक गूंगे लड़के का किरदार निभाया था। जी हां, वहीं अमिताभ जिनकी आवाज हर किरदार में जान डाल देती है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 Sep 2025 01:34 PM
share Share
Follow Us on
फिल्म जिसमें गूंगे बने थे अमिताभ बच्चन, पहले दिए गए थे डायलॉग, लेकिन फिर इस गलती के चलते...

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज आज उनकी पहचान बन चुकी है। फिल्ममेकर्स उन्हें बतौर एक्टर तो कास्ट करना ही चाहते हैं, लेकिन साथ ही साथ अपनी फिल्म या सीरीज में बिग बी की आवाज (VO) पाने के लिए लाइन लगाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार इन्हीं अमिताभ बच्चन को एक फिल्म में गूंगा बना दिया गया था।

अमिताभ कर रहे थे यह गलती

फिल्ममेकर्स को ऐसा अमिताभ की आवाज पसंद नहीं आने के चलते नहीं, बल्कि दूसरी मुश्किल के चलते मजबूरी में करना पड़ा था। बात साल 1971 की है जब महानायक फिल्म 'रेशमा और शेरा' की शूटिंग कर रहे थे। अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान अपनी फिल्म के डायलॉग बार-बार भूल जा रहे थे। इस वजह से बार-बार रीटेक करना पड़ता था।

मेकर्स ने गूंगा बना दिया किरदार

लिहाजा मेकर्स ने तंग आकर उनके किरदार को ही गूंगा बना दिया। वहीदा रहमान, सुनील दत्त, विनोद खन्ना, संजय दत्त और अमरीश पुरी जैसे सितारों से सजी इस फिल्म में सुनील दत्त डायरेक्टर थे, और अमिताभ के किरदार को गूंगा बनाने का फैसला उन्हीं का था। यह वो फिल्म थी जिसमें अमिताभ बच्चन बिना डायलॉग्स के नजर आए थे। फिल्म में सुनील दत्त ने ही शेरा का रोल किया था।

अमिताभ ने दिखाया अपना हुनर

वहीं अमिताभ बच्चन छोटू के किरदार में नजर आए थे। लेकिन अमिताभ बच्चन ने फिल्म में ऐसी एक्टिंग की, कि अपनी अदाकारी की वजह से उन्हें डायलॉग्स की जरूरत ही नहीं पड़ी। जिस अमिताभ बच्चन को एक वक्त पर फिल्म में डायलॉग्स नहीं मिले थे, उनसे ही डायलॉग बुलवाने के लिए आज करोड़ों फैंस और फिल्ममेकर्स की लाइन लगी रहती है।

Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।