Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati Season 16 Shoot Shares Picture

Kaun Banega Crorepati 16 के शूट पर लौटे अमिताभ बच्चन, शेयर कीं तस्वीरें, फैन्स बोले- फिर पिछली बार इतना...

  • अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस के लिए कौन बनेगा करोड़पति के सेट से तस्वीरें शेयर की हैं। अमिताभ बच्चन की ये तस्वीरें देख फैंस उत्साहित हो गए हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 03:55 PM
share Share

कौन बनेगा करोड़पति क्विज शो टीवी की दुनिया का सबसे पसंदीदा शो में से एक है। जितना लोग शो से प्यार करते हैं, उतना ही प्यार लोग शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से भी करते हैं। कौन बनेगा करोड़पति शो का अगला सीजन भी आने जा रहा है। अमिताभ बच्चन ने सीजन 16 का शूट शुरू कर दिया है। शो के होस्ट ने फैंस के लिए शो के सेट से फोटो शेयर की हैं। अमिताभ बच्चन ने जो फोटो शेयर की हैं, उन्हें देखकर फैंस का उत्साह बढ़ गया है।

अमिताभ बच्चन ने सेट से शेयर कीं दो तस्वीरें

अमिताभ बच्चन ने आज यानी 25 अप्रैल को अपने एक्स हैंडल से शो के सेट की फोटो शेयर की हैं। अमिताभ बच्चन ने पहली फोटो ब्लैक एंड व्हाइट शेयर की है। इसमें अमिताभ बच्चन स्टेज पर खड़े नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- बैक टू केबीसी 16 सीजन…

वहीं, अमिताभ बच्चन ने जो दूसरी फोटो शेयर की है उसमें अमिताभ बच्चन कॉरीडोर में दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा- हां वापिस आ गया और अब भी रुटीन में कोई चेंज नहीं है…दौड़ अब भी जारी है…

अमिताभ की तस्वीर देख फैंस हुए उत्साहित

अमिताभ बच्चन ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसे देखकर फैंस उत्साहित हो गए हैं। एक फैन ने लिखा क्या फिटनेस है सर बहुत शानदार। वहीं, दूसरे फैन ने लिखा कतई आग लगा रखी है सर आपने तो। एक यूजर ने लिखा- फिर पिछले साल इतना इमोशनल क्यों किया।

बता दें, पिछले सीजन के लास्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कहा था कि इस दौर में इस मंच से आखिरी बार कहने जा रहा हूं शुभरात्रि, शुभरात्रि, शुभरात्रि…अमिताभ बच्चन ऐसा कहते हुए भावुक हो गए थे। वहीं, फैंस ने अमिताभ के इस लाइन से ये अंदाजा लगाया था कि शायद अब अमिताभ केबीसी को होस्ट नहीं करेंगे। हालांकि, अमिताभ अब अपने फैंस के लिए एक बार फिर शो होस्ट करने जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें