Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडamitabh bachchan flaunts his labubu doll from his car, users says sir kitne me khareedi

अमिताभ बच्चन भी हुए लबुबू डॉल के दीवाने, यूजर्स बोले-सर कितने में खरीदी?

संक्षेप: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन भी लबुबू डॉल ट्रेंड के दीवाने हो गए हैं। एक्टर ने अपनी कार में लबुबू रखी हुई है जिसका पोस्ट आज शेयर किया है। इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है।  

Tue, 14 Oct 2025 04:19 PMUsha Shrivas लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
अमिताभ बच्चन भी हुए लबुबू डॉल के दीवाने, यूजर्स बोले-सर कितने में खरीदी?

बॉलीवुड में इन दिनों लबुबू डॉल को लेकर नया ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है। अनन्या पांडे, शिल्पा शेट्टी, उर्वशी रौतेला और ट्विंकल खन्ना जैसे कई सेलेब्रिटीज पहले ही अपनी लबुबू डॉल के साथ तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन का नाम भी जुड़ गया है।अमिताभ ने हाल में एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वो भी ट्रेंड से अपडेटेड हैं और उनके पास भी लबुबू डॉल है। अमिताब अक्सर अपने फैंस को लाइफ से जुड़ा अपडेट देते रहते हैं। अब उन्होंने अपनी नई लबुबू डॉल की तस्वीर शेयर कर फैंस को अपडेट किया है।

अमिताभ के पास लबुबू

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपनी कार के अंदर से लबुबू डॉल दिखाते नज़र आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो में कहा, लेडीज और जेंटलमैन पेश कर रहा हूं लबुबू जो अब मेरी कार में है।” अब यह डॉल उनकी कार की शोभा बढ़ा रही है।

यूजर्स रिएक्शन

अमिताभ के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा, सर आप भी इन चीज़ों में विश्वास करते हो, एक यूजर ने लिखा, ‘सर ये तो डॉल कितने में खरीदी, एक यूजर ने लिखा सर आप भी रखते हो? आकर दूसरे यूजर ने लिखा, सर आपको भी लबुबू पसंद है?

एपिसोड वायरल

बता दें, अमिताभ बच्चन अपने KBC के एक एपिसोड के लिए खबरों में बने हुए हैं। दरअसल, हाल में एक बच्चे के साथ एपिसोड का वीडियो क्लिप वायरल हुआ था। सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक बच्चा, होस्ट अमिताभ के साथ बदतमीजी से पेश आ रहा था। इस वायरल वीडियो के बाद 10 साला के बच्चे को ट्रोल किया जाने लगा था। हालांकि, कुछ का कहना था कि वो अभी सिर्फ 10 साल का है। वीडियो पर पेरेंट्स की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।