Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh bachchan earns Rs 350 crore in 2024 25 financial year making him one of the highest taxpayer celeb

न अक्षय कुमार, न शाहरुख खान, इस सेलिब्रिटी ने 2024-25 में भरा सबसे ज्यादा टैक्स

अक्षय कुमार ने 2021-22 में 29.5 करोड़ रुपये का टैक्स भरा था। शाहरुख खान ने 2023-24 में 92 करोड़ रुपये का टैक्स जमा किया था। वहीं 2024-25 में इस सेलेब ने 120 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
न अक्षय कुमार, न शाहरुख खान, इस सेलिब्रिटी ने 2024-25 में भरा सबसे ज्यादा टैक्स

हाईएस्ट टैक्सपेयर सेलेब या सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाला सेलेब बोलते ही जो नाम सबसे पहले दिमाग में आता है वो है अक्षय कुमार या फिर शाहरुख खान। ऐसा इसलिए क्योंकि 2021-22 में अक्षय ने 29.5 करोड़ रुपये का टैक्स भरा था। वहीं 2023-24 में शाहरुख खान ने 92 करोड़ रुपये का टैक्स जमा किया था। हालांकि, इस साल सबसे ज्यादा टैक्स भरने का खिताब बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ने जीता है।

कौन है सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाला सेलेब?

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फाइनेंशियल ईयर में अमिताभ बच्चन ने सबसे ज्यादा टैक्स भरा है। कहा जा रहा है कि 2024-25 में उन्होंने फिल्म्स, एड्स और रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट कर कुल 350 करोड़ रुपये की कमाई की है जिसकी वजह से उन्हें 120 करोड़ रुपये का टैक्स भरना पड़ा है।

वर्कफ्रंट

अमिताभ बच्चन ने अभी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) का 16वां सीजन खत्म किया है। बड़े पर्दे की बात करें तो उन्हें आखिरी बार तमिल फिल्म ‘वेट्टैयान’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर की थी। अब जल्द ही वह रिभु दासगुप्ता की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘सेक्शन 84’ में नजर आएंगे। इसके अलावा, अमिताभ के पास ‘कल्कि 2898 एडी’ का सीक्वल भी है जिसे नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ के साथ प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन भी दिखाई देंगे।

कब शुरू होगी ‘कल्कि 2898 एडी’ की शूटिंग?
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन मई में ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे। 15 जून तक इसकी शूटिंग चलेगी और फिर जुलाई में अमिताभ ‘केबीसी’ के अगले सीजन की शूटिंग शुरू करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें