राम गोपाल की इस हिट फिल्म के लिए अमिताभ नहीं थे पहली पसंद, डायरेक्टर बोले- एक्टर के जेल…
- साल 2005 में अमिताभ बच्चन की फिल्म सरकार रिलीज हुई थी। यह फिल्म अमिताभ के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक हैं। पर क्या आप जानते हैं इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन पहली पसंद नहीं थे।

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने की फिल्में मेनस्ट्रीम फिल्मों से काफी अलग होती हैं और लोगों को ये फिल्म खूब पसंद आती है। साल 2005 में उनकी फिल्म सरकार रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। दोनों की एक्टिंग को दर्शकों को खूब पसंद आई थी। पर क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे? राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया।
अमिताभ नहीं थे फिल्म के लिए पहली पसंद
पिंकविला से खास बातचीत में राम गोपाल वर्मा ने बताया कि साल 1993 में वो नायक नाम से इस फिल्म को रिलीज करना चाहते थे, लेकिन उस वक्त ये फिल्म बंद हो गई थी। इसके बाद साल 2005 में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ ये फिल्म बनी। राम गोपाल ने बताया कि ओरिजनल फिल्म नायक में नसीरुद्दीन शाह और संजय दत्त नजर को कास्ट किया गया था।
जब संजय दत्त पहुंचे जेल
राम गोपाल ने आगे बताया, “नायक की शूटिंग के दौरान संजय दत्त अरेस्ट हो गए थे। उनके जेल से बाहर आने का इंतजार करते हुए, मैंने तेलुगु एक्शन कॉमेडी अनगना ओका राजू बनाई, जो सुपरहिट हुई। चूंकि वह फिल्म सफल रही, तो जब संजय दत्त आए तो हमने पॉलिटिकल फिल्म की बजाय एक्शन कॉमेडी बनाने का फैसला किया। तब मैंने उनके साथ दौड़ बनाई जो बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई।”
राम गोपाल ने आगे कहा इस वजह से नायक बंद कर दी गई थी। संजय दत्त फिल्म में अभिषेक बच्चन का किरदार निभाने वाले थे। वहीं, नसीरुद्दीन शाह फिल्म में अमिताभ बच्चन वाला किरदार निभाने वाले थे। इसके बाद सालों बाद अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के साथ सरकार बनाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।