Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmit Sial Got Sugriv Role in Ramayana Most Scenes Shot in Ranbir Kapoor Starrer Movie
रामायण मूवी में अमित सियाल को मिला सुग्रीव का रोल, 'मिर्जापुर' और 'महारानी' सीरीज में जीता था दिल

रामायण मूवी में अमित सियाल को मिला सुग्रीव का रोल, 'मिर्जापुर' और 'महारानी' सीरीज में जीता था दिल

संक्षेप: रामायण मूवी के लिए मेकर्स हर किरदार काफी सोच-समझ कर चुन रहे हैं। अभी तक कई किरदारों के बारे में जानकारी सामने आ चुकी है, और अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक सुग्रीव के रोल के लिए अमित को फाइनल किया गया है।

Tue, 19 Aug 2025 08:38 PMPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

रणबीर कपूर और सई पल्लवी की 'रामायण' टॉप मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का कुल बजट 4000 करोड़ रुपये है और इसकी हर अपडेट पर फैंस नजरें बनाए हुए हैं। फिल्म में रणबीर कपूर और सई पल्लवी के अलावा सनी देओल, सुपरस्टार यश और लारा दत्ता जैसे स्टार्स नजर आएंगे। अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक फिल्म में सुग्रीव का रोल एक्टर अमित सियाल को दिया गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सुग्रीव का रोल करेंगे यह एक्टर

HT की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'मिर्जापुर', 'रेड' और 'महारानी' जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके अमित सियाल फिल्म 'रामायण' का कुछ हिस्सा शूट कर चुके हैं, फिल्म में वह बाली के भाई सुग्रीव का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में सुग्रीव का किरदार किस तरह नजर आएगा और उनके लुक में क्या चीजें बदली जानी हैं, इस बारे में निर्देशक नितेश तिवारी अभी काम कर रहे हैं।

कब रिलीज होगी रामायण मूवी

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अमित फिल्म के पहले पार्ट का ज्यादातर हिस्सा अमित ने पूरा कर लिया है और पार्ट-2 के लिए काम करना बाकी है। बता दें कि फिल्म का पार्ट-1 साल 2026 में दिवाली पर रिलीज किया जाएगा, वहीं दूसरा पार्ट साल 2027 में दिवाली पर रिलीज होगा। पहले पार्ट में सीता हरण तक की कहानी होगी, वहीं पार्ट-2 की कहानी मुख्य रूप से राम-रावण युद्ध पर आधारित होगी।

अमिताभ बच्चन देंगे वॉयसओवर

पिछले दिनों फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज किया गया था जिसमें राम और रावण के किरदार में रणबीर कपूर और सुपरस्टार यश की पहली झलक जारी की गई थी। फिल्म में रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे और हाल ही में यह जानकारी भी सामने आई है कि नरेशन के लिए महानायक अमिताभ बच्चन को चुना गया है। अमिताभ कहानी के सूत्रधार के तौर पर इस कहानी का वॉयसओवर देंगे।

Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।