Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAllu Arjun To Be Charged For Pushpa 2 Premiere Stampede says Hyderabad Police reports

अल्लू अर्जुन के खिलाफ दर्ज हुआ केस, जानें क्या है पूरा मामला

  • हैदराबाद के संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन के आने से मची भगदड़ में एक महिला की जान चली गई थी। ऐसे में थिएटर के खिलाफ दर्ज मामले में अल्लू अर्जुन भी आरोपी बनाए गए हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 07:00 PM
share Share
Follow Us on

अल्लू अर्जुन मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। सेंट्रल जोन के डीसीपी आकांश यादव ने इस बात की पुष्टि की है कि ‘पुष्पा 2’ फिल्म की यूनिट, अल्लू अर्जुन, संध्या थिएटर के मालिक और अल्लू अर्जुन की सिक्योरिटी टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) और 118(1) (चोट पहुंचाने के लिए सजा) के तहत आरोप दायर किए गए हैं।

क्या है मामला?

बीते दिन संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी। कथित तौर पर अल्लू अर्जुन बिना बताए अपने फैंस से मिलने स्क्रीनिंग पर पहुंच गए थे। ऐसे में उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। अफरा-तफरी में 39 साल की महिला की जान चली गई और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस को नहीं मिली थी अल्लू अर्जुन के आने की जानकारी

हैदराबाद के पुलिस उपायुक्त ने कहा, “न ही थिएटर प्रबंधन की ओर से और न ही अभिनेता की टीम की ओर से इस बात की कोई सूचना दी गई थी कि वे थिएटर का दौरा करने वाले हैं। थिएटर प्रबंधन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के संबंध में कोई अतिरिक्त प्रावधान नहीं किया था। न ही अभिनेता की टीम के लिए कोई अलग प्रवेश या निकास था, हालांकि थिएटर प्रबंधन को उनके आगमन की जानकारी पहले से ही थी।”

मेकर्स ने जताया दुख

फिल्म के निर्माता, माइथ्री मूवी मेकर्स ने इस घटना के बाद एक बयान जारी किया है। उन्होंने बयान में कहा, 'पिछली रात स्क्रीनिंग के दौरान एक दुखद घटना हुई। इस घटना की वजह से हम बेहद दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उस परिवार और इलाज करा रहे बच्चे के साथ हैं। हम इस मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े रहने और हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें