जब अक्षय कुमार ने सीमा पाहवा के साथ किया ‘डर्टी प्रैंक’, मनोज बोले- शादी टूट सकती थी
- अक्षय कुमार गजब के प्रैंकस्टर हैं। उनके साथ काम कर चुके मनोज पाहवा ने बताया एक बार उन्होंने फोन पर उनकी बीवी के मन में शक डालने की कोशिश की थी।
अक्षय कुमार शरारती हैं, यह उनकी बातचीत से पता चलता है। उनके साथ काम करने वाले उनके प्रैंक्स के किस्से भी सुनाते रहते हैं। अक्षय ने सिंह इज किंग को-स्टार मनोज पाहवा के साथ काफी 'खतरनाक' मजाक कर दिया था। मनोज ने एक पॉडकास्ट के दौरान बताया कि अक्षय ने नेहा धूपिया के साथ मिलकर पत्नी सीमा से ऐसा मजाक किया कि शादी भी टूट सकती थी। हालांकि सीमा समझ गई थीं कि उनके साथ मजाक चल रहा है।
अक्षय ने की सेट पर शैतानी
मनोज पाहवा ने अक्षय कुमार के अनुशासित होने की तारीफ की साथ ही बताया कि सेट पर वह किस हद तक शरारत करते थे। मनोज ने हिंदी रश को बताया कि ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल के दौरान उनकी पत्नी सीमा पाहवा का फोन आया था। अक्षय ने मनोज के हाथ से फोन ले लिया और प्रैंक में नेहा धूपिया को भी शामिल कर लिया। दोनों यह जताने लगे कि मनोज के साथ कोई अनजान औरत है।
झांसे में नहीं आईं सीमा
मनोज ने बताया, 'अक्षय ने सीमा से मनोज बनकर बात की।' साथ में मनोज की वाइफ सीमा भी थीं। उन्होंने बताया, 'अक्षय ने फोन नेहा धूपिया को दे दिया। वह एक अनजान औरत बनकर बोलीं, 'वो बाथरूम में हैं।' मैंने कहा, तुम लोग मुझे मूर्ख न हीं बना सकते।' मनोज बोले, 'इससे शक भी पैदा हो सकता था- सीमा सोचती कि फोन पर कोई लड़की है, वहां क्या हो रहा है। लेकिन मैंने अक्षय से कहा कि ये प्रैंक काम नहीं करेगा क्योंकि हमारी शादी को लंबा वक्त हो गया है।'
जब अक्षय खा गए सारा लंच
सीमा पाहवा ने भी अक्षय की शरारतें बताईं। दोनों रक्षा बंधन फिल्म में साथ काम कर चुके हैं। सीमा ने बताया, 'फिल्म के सेट पर अक्षय ने बोला कि हम साथ में लंच करेंगे। मैं लंच एरिया में अपना लंच लेकर आ गई- मैं हमेशा घर का बना खाना साथ लेकर जाती हूं। सेट पर सब लोगों को जलेबी-फाफड़ा दिया जा रहा था जो कि मैं नहीं खा सकती थी। जैसे ही मेरा लंच बॉक्स आया। अक्षय आकर बोले, ये मुझे दे दो और मेरा सारा लंच खा गए। वह इतने ज्यादा शैतान हैं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।