Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAkshay Kumar Wife Twinkle Khanna Slams Users who said Kareena Kapoor too intoxicated to take Saif Ali Khan to hospital

सैफ पर हमले के बाद करीना पर उठे सवाल तो भड़कीं ट्विंकल, कहा- बीवी को नंबर 1...

  • बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस और लेखक ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में एक कॉलम लिखा। इस कॉलम में उन्होंने कुछ उदाहरणों के साथ लिखा कि कैसे पति के जीवन में समस्याओं के लिए पत्नियों को आरोपी ठहराया जाता है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 01:34 PM
share Share
Follow Us on
सैफ पर हमले के बाद करीना पर उठे सवाल तो भड़कीं ट्विंकल, कहा- बीवी को नंबर 1...

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से सैफ अली खान की खबरें छाई हुई हैं। कुछ दिनोंं पहले सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ था। सैफ अली खान जब अस्पताल पहुंचे तो उनके साथ करीना कपूर नजर नहीं आईं। इसके बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर शुरू हुआ। कुछ का कहना था कि जब सैफ पर हमला हुआ तो करीना अपनी दोस्तों के साथ थीं। वहीं, कुछ लोग कहने लगे कि करीना इतने नशे में थीं कि अपने पति को अस्पताल लेकर नहीं जा पाईं। अब इन अफवाहों पर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपनी राय रखी है।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर टाइम्स ऑफ इंडिया का अपना लिखा एक कॉलम शेयर किया। इस कॉलम में उन्होंने उदाहरणों के साथ बताया कि कैसे पति के जीवन में समस्याएं आने पर पत्नी को जिम्मेदार ठहराया जाता है। इन उदाहरणों में उन्होंने करीना कपूर के बारे में चल रही अफवाहों को लेकर भी बात की।

करीना सैफ के बारे में क्या बोलीं ट्विंकल खन्ना

उन्होंने इंस्टा पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- "ये रविवार इस बारे में कि क्यों बीवी को नंबर 1 नहीं माना जाता है, सिवाय इसके कि जब दोष लेने की बात आती है। एक एक्टर पर हमला होने के बाद, बकवास अफवाहें उड़ीं कि उनकी पत्नी घर पर नहीं थी या इतने नशे में थीं कि हमले के वक्त उनकी मदद नहीं कर सकीं। लोगों ने पत्नी पर आरोप मढ़ने के मजे लिए।"

 

अनुष्का-विराट का लिया उदाहरण

उन्होंने अपने उदाहरणों में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, जब विराट आउट होते हैं तो अनुष्का को ट्रोल किया जाता है। उन्होंने आगे लिखा कि ये समस्या केवल पब्लिक की नजरों में रहने वाले कपल्स तक सीमित नहीं है, ये बहुत फैली हुई है। "अगर आपके पति का वजन बढ़ जाता है तो आप उनकी हेल्थ का ख्याल नहीं रख रही हैं, अगर वजन कम हो जाता है तो लोग कहते हैं आप उन्हें अच्छे से खिला नहीं रही हैं। अगर वो आपकी बात मानता है तो लोग कहेंगे कि आपने उन्हें बातों में फंसाया है। अगर वो आप पर ध्यान नहीं दे रहा है तो दोष लगता है कि आप उसे अच्छे से हैंडल नहीं कर रही हैं।"

ट्विंकल खन्ना के इस पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने हां में हां मिलाई है। बहुत से यूजर्स ने कहा कि आपने बहुत सही शब्द बोले हैं। लोगों ने हार्ट और स्माइली बनाकर ट्विंकल खन्ना के इस कॉलम को सपोर्ट किया है।

ये भी पढ़ें:बंद करो अब…सैफ हमले के बाद मीडिया पर भड़कीं करीना कपूर
ये भी पढ़ें:'मैं और करीना बेडरूम में थे, जेह के रूम से आईं चीखें', सैफ ने बताई रात की बात

बता दें, सैफ अली खान ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि जब ये घटना हुई तो वो और करीना अपने बेडरूम में थे। चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद वो जेह के कमरे में गए जहां उनकी हमलावर के साथ झड़प हुई और उनके ऊपर हमला हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें