Hera Pheri 3: अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा लीगल नोटिस, प्रोड्यूसर्स को हुआ इतने करोड़ का नुकसान
Hera Pheri 3 Controversy: परेश रावल के बीच में ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने की वजह से मेकर्स को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। ऐसे में मेकर्स ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है।

एक्टर अक्षय कुमार ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है। हैरानी वाली बात ये है कि अक्षय ने अपने 35 साल के करियर में पहली बार किसी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। दरअसल, ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग शुरू हो चुकी थी, फैंस बेसब्री से बाबू भैया की वापसी का इंतजार कर रहे थे और तभी परेशा रावल ने इस कल्ट कॉमेडी को बीच में ही छोड़ दिया। ऐसे में फिल्म के निर्माता मतलब अक्षय कुमार ने परेश रावल से 25 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है।
एडवांस फीस ले चुके थे परेश रावल
हिन्दुस्तान टाइम्स को सूत्रों ने बताया कि परेश ने इस फिल्म के लिए बाकायदा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, शूटिंग शुरू कर दी थी और एडवांस फीस भी ले ली थी। ऐसे में उनके बीच में फिल्म छोड़ने की वजह से शूटिंग पर लगे करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है।
अनप्रोफेशनल बिहेवियर
केस से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा, “अगर परेश जी को फिल्म नहीं करनी थी तो पहले ही मना कर सकते थे, लेकिन उन्होंने न सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, बल्कि पैसे भी लिए और शूटिंग में भी शामिल हुए। ऐसे में फिल्म को बीच में छोड़ना बहुत अनप्रोफेशनल बिहेवियर है।”
कोर्ट पहुंचा मामला
यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया है और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स परेश रावल की जगह किसी और एक्टर को फिल्म में लेते हैं? परेश रावल को मनाते हैं? या फिल्म बंद करने का फैसला लेते हैं?
परेश रावल का बयान
परेश रावल ने खुद इस बात की पुष्टि की थी कि उन्होंने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा था कि उन्होंने इस फिल्म से हटने का निर्णय पैसों या क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से नहीं लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।